देहरादून ब्रेकिंग : शहर काजी बोले- मदरसों को बनाया जाए कोविड केयर सेंटर, होगी मानवता की सेवा
देहरादून। यहां के शहर काजी ने मदरसों को कोविड केयर सेंटर बनाने की पेशकश की है। उनका कहना है कि महामारी के बिगड़ते हालात में जब मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं, ऐसे वक्त में उनकी मदद करना चाहते हैं। गौरतलब है कि शहर में कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है।
शहर काजी अहमद कासमी ने देश को कोरोना से मुक्ति के लिए दुआ मांगी। साथ ही इसके लिए विशेष प्रार्थना का भी आयोजन किया गया। कासमी कहते हैं कि हमसे जो भी संभव होगा सरकार की मदद करेंगे। इसके साथ ही उनका कहना है कि एक बार जब इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा, तो धीरे- धीरे सारा इंतजाम हो जाएगा।
उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक कुल 49 हजार 492 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य सुविधाएं अत्यधिक बोझ पड़ने से चरमरा गई हैं। ऐसे में शहर काजी की ये पहल मरीजों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।