पांवटा साहिब ब्रेकिंग : आंज भोज के दाना गांव में भारी बारिश में मंदिर बहा, पेयजल लाइन टूटी, सड़कें उखड़ी

पांवटा साहिब । गिरिपार के आंज भोज के दाना गांव के समीप कल रात पहाड़ पर भारी बारिश से एक मंदिर क्षतिग्रस्त हुआ है। पेयजल लाइन टूट गई है। संपर्क सड़क को भी नुकसान पहुंचा है।

पंचायत प्रधान राजपुर अश्वनी ने बताया कि जिस तरह से बरसाती नाले में बाढ़ आई है। उससे लगता है कि इस नाले के ऊपर की तरफ कही बादल फटने जैसी घटना हुई है। जिस कारण क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र मारसिद्ध मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। 

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ का रण : प्रदेश में जल्द बनेगी भाजपा की सरकार, इसलिए  भाजपा की झोली में डालें नालागढ़ सीट - केएल ठाकुर

दाना गांव के समीप बरसाती नाले में अचानक बाढ़ आ जाने से आसपास के क्षेत्र में भूमि कटाव हुआ हैं। और पेयजल की लाइन टूट गई है। लेकिन गनीमत रही कि गांव को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। लोगों का कहना है कि गांव के समीप बादल फटा है। तभी इतनी बाढ़ आई है। जानमाल की के नुकसान की कोई सूचना अभी तक नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: दस साल पुराने मामले में केस दर्ज हुए तो इसमें क्यों नहीं, जानिए क्या बोले विधायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *