शिमला ब्रेकिंग : रामपुर के तकलेच में देर रात फटा बादल, सड़क बही- मोबाइल टावर ढहा, कोई जानी नुकसान नहीं

रामपुर बुशहर (शिमला)। यहां तकलेच क्षेत्र में शुक्रवार की रात बादल फटने से सड़क बह गई साथ ही एक मोबाइल टावर को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल इस घटना में ​जानी नुकसान की सूचना नहीं है।


मिली जानकारी के अनुसार तकलेच उप तहसील के अंतरगत दमराली नाले में बादल फटने से नजदीक की लगभग 30 मीटर सड़क बह गई। इसके साथ एक मोबाइल टावर को भी नुकसान हुआ है।

घटना रात के नौ बजे के आसपास की है। शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी के अनुसार देर रात भारी बारिश के कारण दमराली नाले में पानी का स्तर अचानक बढ़ गया।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास

इससे साथ लगती सड़क का एक बड़ी हिस्सा नाले में समा गया। यही नहीं पास की खड़े एक मोबाइल टावर को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी प्रकार के जानी नुकसान की जानकारी अभी नहीं है। उन्होंने बताया कि रामपुर बुशहर के एसडीएम निशांत तोमर और डीएसपी नरेश शर्मा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे।

कौन बनेगा सोलन का मेयर। किसके चांस सबसे ज्यादा, किसका होगा डब्बा गुल।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

एसपी ने बताया कि प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है। कुछ देर बाद शिमला के डीसी अनुपम कश्यप और एसपी संजीव कुमार गांधी भी तकलेच पहुंचे और हालात की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

सोलन का वार्ड नंबर पांच, सबसे छोटा और सबसे बदहाल

बता दें कि रामपुर उपमंडल के समेज गांव में बादल फटने से कुछ दिन पहले भारी तबाही हुई थी। वहां से लापता हुई दर्जनों लोगों की तलाश अभी भी जारी है। समेज में आज स्कूलों को खोल दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *