सोलन न्यूज : कल सीएम सुक्खू करके केंद्रीय जोगेंद्रा बैंक के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन, कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे

सोलन। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कल यानी मंगलवार को सोलन के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उनके दौरे की जानकारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शिवकुमार और जोगेंद्रा बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा ने अलग— अलग एक ही पत्रकारवार्ता में दी। जोगेंद्रा बैंक के चेयरमैन मुकेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कल अपराहृन दो बजे के आसपास सोलन पहुंच कर सर्वप्रथम जोगेंद्रा बैंक के नव निर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने बताया कि खुशाी की बात है कि जोगेंद्रा बैंक के सौ वर्ष कल ही पूरे होने जा रहे हैं और इसी दिन जोगेंद्रा बैंक को अपना प्रशासनिक भवन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर नव निर्मित भवन के सभागार में मुख्यमंत्री सुक्खू एक सभा को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि जोगेंद्रा का नया भवन पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाया गया है। इस भवन की खूबसूरती भी देखते ही बनती हैं।

उन्होंने बताया कि एचआरटीसी वर्कशाप के पास बनकर तैयार हुए इस भवन के उद्घाटन अवसर पर कल मुख्यमंत्री सुक्खू जोगेंद्रा बैंक के नए लोगों का भी विमोचन करेंगे। इस कर्यक्रम में जोगेंद्रा बेंक के पांचों जोनों के सर्वश्रेष्ठ सोसायटियों के प्रतिनिधियों को भी मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा बैंक द्वारा बुलाए गए अतिथियों को भी मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। लगभग साढ़े सात लाख करोड़ से बने इस भवन के बनने से जोगेंद्रा बैंक के मुख्यालय को अपना भवन भी मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष व अर्की के विधायक संजय अवस्थी सोलन जिले के तमाम विधायक इस काय्रक्रम में शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

इसकेबाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शिवकुमार ने बताया कि एससीईआरटी के नव निर्मित भवन का भी शुभारंभ किया जाएगा। यह भवन साढ़े तीन करोड़ की लागत से बना है। इसके बाद सीएम घट्टी गांव में बने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के नव निर्मित भवन को जनता को समर्पित करेंगे। इस भवन के निर्माण में सवा चार करोड़ रुपये खर्च हुए है। इसके अलावा नगर परिषद की दो पार्किंगों का शिलान्यास किया जाएगा। एक दमकल विभाग के स्टेशन के नजदीक बनाई जाएगी। इसके अलावा बैडमिंटन हॉल के पास भी एक पार्किंग का शिलान्यास सीएम के हाथों किया जाएगा। दोनों पार्किंग के निर्माण पर पांच करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

उन्होंने बताया कि शामति क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान की क्षति पूर्ति के लिए छह करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई ​है। साधुपुल के पास हो रहे कटाव के पीड़ितों के लिए भी डेढ़ करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि भी पीड़ितों को बांटी जाएगी। उन्होंने कहा कि सोलन के इतिहास में कल का दिन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि आपदा से जूझते प्रदेश को अपने दम पर दोबारा खड़ा करने के काम में सीएम सुक्खू एक योद्धा बनकर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर व उनकी लगातार राजनीति करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *