दिल्ली में खड़गे से मिले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
शिमला। हिमाचल में पिछले कई दिनों से शिमला के उपनगर संजौली में मस्जिद में हुए अवैध निर्माण विवाद और यूपी की तर्ज पर रेहड़ी फड़ी वालों के लिए आईडी कार्ड की अनिवार्यता के बयान के बीच कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली में हाजिरी लगा रहे हैं। हाल ही में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली दौरे के दौरान राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से मुलाकात की थी। वहीं, अब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की है। बीते दिनों में सुक्खू सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के मस्जिद मामले और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह के दुकानों में आई कार्ड को लेकर दिए गए बयान शिमला से लेकर दिल्ली तक चर्चा में रहे थे। ऐसे में इन दोनों घटनाक्रम के बाद सीएम सुक्खू की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से ये पहली मुलाकात थी।
चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली गए सीएम सुक्खू
हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रचार के लिए हरियाणा गए थे. सीएम सुक्खू ने 2 और 3 अक्टूबर को हरियाणा में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाकर पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया। इसके बाद शुक्रवार को सीएम सीधे दिल्ली चले गए।
मस्जिद विवाद पर भी हुई चर्चा
इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच मस्जिद विवाद सहित हिमाचल में पार्टी संगठन, खाली पड़े मंत्री पद को भरने और निगमों और बोर्डों में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की ताजपोशी को लेकर चर्चा हुई है। ऐसे में आने वाले दिनों में हिमाचल में राजनीति स्तर पर कई बड़े फैसले हो सकते हैं। वहीं, पार्टी की सेवा में सालों से लगे नेता भी सरकार में बड़ा पद मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इसके अलावा सीएम सुक्खू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की कर प्रदेश के मामलों पर चर्चा की है।