उत्तराखंड… लापता बच्चे की बरामदगी को लेकर कालोनीवासियों ने लगाया शाम को जाम, रात को लगभग 100 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
देहरादून। 15 जुलाई से कांवाली रोड स्थित नेहरूपुरम कालोनी निवासी 11 वर्षीय बालक कृष की बरामदगी को लेकर कल रात मुख्य मार्ग पर जाम लगाने वाले लगभग 100 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा देर रात तक भी समझाने बुझाने के बाद भी इन लोगों ने रास्ता नहीं छोड़ा। वे टायर जला कर सड़क पर बैठ गए थे। इससे एमडीडीए के पास सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी लाइनें लग गईं।
उत्तराखंड… बच्चे को स्कूल छोड़कर लौट रही महिला को गुलदार ने मार डाला, झाड़ियों में मिला शव
गौर बलत है कि 11 वर्षीय कृष 15 जुलाई को अचाानक घर से लापता हो गया था। 16 जुलाई को उसके परिजनों ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने कृष का मामला दर्ज किया गया था। लेकिन चार दिन से कृष का कोई सुराग न मिलने के कारण उसके आक्रोशित परिजन कल चक्का जाम करने पर मजबूर हो गए।
देर रात उन्होंने जाम तो खोल दिया लेकिन अब पुलिस ने 80 से 100 लोगों के खिलाफ सड़क मार्ग बाधित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस दौरान चौकी प्रभारी व कोतवाल आदि मौके पर पहुंच गए थे।