रुड़की… #सराहनीय: समाज के वटवृक्षों को किया सम्मानित
रुड़की। रक्षा लेखा विभाग की पेंशनर एसोसिएशन का सातवां वरिष्ठ सदस्य समारोह मनाया गया। 75 वर्ष व उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया।
पुरानी तहसील स्थित कश्यप धर्मशाला में कार्यक्रम का शुभारंभ व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद कश्यप, पार्षद चंद्रप्रकाश बांटा, पार्षद चारु चंद्र और आईडी शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इस दौरान पेंशनर्स डीएस सजवाण, एचएम भटनागर, आरडी शर्मा, हरफूल सिंह, आरएस ढींगरा, एनसी धीर, एचके शर्मा, गेंदा सिंह और प्रीतम सेठी को का माल्यार्पण, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उम्र के इस पड़ाव में जबकि अधिक देखभाल व आराम की जरूरत होती है। तब हमारे वरिष्ठ नागरिक समाज सेवा के प्रति लगनशील रहते हैं।
संस्था के उपाध्यक्ष ललित सरीन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वरिष्ठ लोग अनुभवों का खजाना होते हैं और समाज की अमूल्य निधि हैं। कार्यक्रम का संचालन महासचिव बीएम शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के हितों के लिए जनप्रतिनिधियों से किसी क्लब या मनोरंजन कक्ष की व्यवस्था कराने का आग्रह करेंगे।
समारोह में एसके मलिक, अजब सिंह, पीके आहूजा, सरफराज अली, अशोक शर्मा, एनके मेहता, एमसी भट्ट, बीके सिंघल, पीपी शर्मा, एसके जैन, शरद भटनागर, जेडी शर्मा, गुरदर्शन सिंह, राम सिंह, वीके सिंह, रजनीश गुप्ता, महिपाल शर्मा, जमीर अहमद आदि मौजूद रहे।