हल्द्वानी…#प्रशंसनीय : कल काठगोदाम को मिलेगा सुव्यवस्थित रेलवे स्टेशन का पुरस्कार
हल्द्वानी। पूर्वोत्तर रेलवे में इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम रेलवे स्टेशन को सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन और सर्वोत्तम स्चच्छ स्टेशन ट्राफी (’ए-1’ एवं ’ए’ श्रेणी) का पुरस्कार दिया जाएगा। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन को स्वच्छता वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड दी जाएगी।
कोठगोदाम उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल का आखिरी रेलवे स्टेशन है। यहां हमेशा स्वच्छता पर ध्यान दिया जाता है।
66वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी इज्जतनगर मंडल के 3 अधिकारी एवं 10 कर्मचारियों को गोरखपुर में सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम के प्रेक्षाग्रह में 29 अक्टूबर, 2021 को आयोजित भव्य समारोह में विशिष्ट रेल पदक, प्रशस्ति-पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।
समारोह में इज्जतनगर मंडल को पूर्वोत्तर रेलवे पर सर्वाधिक 7 अन्तर्मण्डलीय कार्यकुशलता शील्डें यथा परिचालन, संरक्षा, सिगनल एवं दूरसंचार, विद्युत, सुरक्षा, कार्मिक तथा राजभाषा प्रदान की जाएगी। ये शील्डें मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत महाप्रबंधक से प्राप्त करेंगे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI