अल्मोड़ा—-मानव वन्यजीव संघर्ष रोकथाम एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए आयोजित कार्यक्रम में दी गई मुआवजे की धनराशि

अल्मोड़ा – वन विभाग  द्वारा वन क्षेत्र अंतर्गत मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी एम एम आर्य द्वारा  पर्यावरण एवं मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम हेतु विस्तार से बताया गया साथ ही वन्यजीवों का आबादी की ओर प्रवेश करने पर जन समुदाय को आवश्यक सुरक्षा प्रदान किए जाने की जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वन क्षेत्राधिकारी एमएम आर्य द्वारा की गई और कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका के सभासद वह भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अमित शाह मोनू ने शिरकत की साथ ही कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजपा नगर महामंत्री अर्जुन सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

इस कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष अमित शाह मोनू द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई साथ ही जन समुदाय को वन्यजीव द्वारा पशु क्षति  मुआवजा के चेक वितरण किए गए। जिसमें  अल्मोड़ा वन क्षेत्र के 560 प्रकरणों में रुपया 13179000.00 धनराशि के चकों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में सहयोग के लिए अध्यक्ष द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया, इस कार्यक्रम में वन विभाग की ओर से इंदिरा मर्तोलिया, वन दरोगा  दिनेश सिंह रावत व विद्या, वन आरक्षी  गिरधर सिंह द्वारा सहयोग दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *