हल्द्वानी… #फरियाद : जनता दरबार में 18 शिकायतें दर्ज, डीएम ने त्वरित निदान के दिए निर्देश

हल्द्वानी। बुधवार को जनता दरबार में फरियादियों द्वारा प्रमुख समस्याओं में सड़क, पानी, शिक्षा, बीमारी, प्रमाण-पत्र, मुआवजा, फीस माफ, शौचालय, रोजगार आदि से सम्बन्धित 18 समस्यायेें एवं शिकायतें दर्ज हुई।

अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण करते के लिए अवशेष समस्याओं को जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई मे पंजीकृत समस्याओं को समयावधि मेें निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

आवेदन कर्ता को भी अवगत करायें। उन्होंने कहा कि समस्याओं की निस्तारण की मानिटरिंग भी की जायेगी। ग्राम गंगापुर कब्ड्वाल प्रधान ने गंगापुर कब्डवाल में स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र व हैल्थ वैलनेस में खनन न्यास से सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने का अनुरोध के साथ ही गंगापुर कब्डवाल, इन्द्रपुर-गरवाल, किशनानवाड, बच्चीनवाड तथा हरिपुर, भानदेव की क्षतिग्रस्त गूलों के नवनिर्माण कराये जाने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

जिस पर जिलाधिकारी गर्ब्याल ने अपर जिलाधिकारी को जांच कर पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश के साथ ही अधिशासी अभियन्ता सिचाई को आपदा मद से गूलों के नवनिर्माण कराने के निर्देश दिये। शंकर चौक नया बाजार निवासी रमेश चन्द्र शर्मा ने प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि प्रार्थी की भूमि पदमपुर सौडिया तहसील कालाढूंगी में है।

भूमि का अमलदरामद आर-6 में हो गया है जिससे खतौनी जारी की जाती है जो अभी तक नही हुई है। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार कालाढूंगी को तत्काल खतौनी जारी करने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान गंगापुर कब्डवाल ने ग्राम इन्द्रपुर-गरवाल मे पूर्व में स्वीकृत 700 मीटर गूल के अवशेष भाग को शीघ्र निर्मित करवाये का अनुरोध किया।

जिस पर जिलाधिकारी अधिशासी अभियन्ता लघु सिचाई को तुरन्त कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये। ग्राम प्रधान गंगापुर कब्डवाल ने बच्चीनवाड, किशनानवाड,इन्द्रपुर-गरवाल एवं हरिपुर भानदेय मे आधार कार्ड शिविर लगाने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

जिस पर जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को शीघ्र आधार शिविर लगाने के निर्देश दिये। डी-क्लास खन्ना फार्म क्षेत्रवासियों को एक माह से पानी ना मिलने की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी से मिले उन्होने कहा कि पानी ना आने से उन्हे काफी दिक्कतो का सामना करना पड रहा है जेई व लाइनमैन उनकी नही सुन रहे हैं उन्होने जिलाधिकारी से पेयजल लाइन मरम्मत कराकर पानी सुचारू कराने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को निर्देश कि वे अविलम्ब सहायक अभियन्ता को क्षेत्र मे भेजकर पानी सुचारू कराना सुनिश्चित करें।


जनता दरबार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, रेखा कोहली, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी,अधिशासी अभियन्ता लोनिवि अशोक कुमार, जलसंस्थान एसके श्रीवास्तव, विद्युत बीएस बिष्ट, डीएसओ मनोज बर्मन, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *