ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग में स्केल संस्था द्वारा चलाए जा रहे एडवांस कंप्यूटर कोर्स का समापन
अल्मोड़ा (एस एस कपकोटी)
उत्तराखंड में शिक्षा, सौर ऊर्जा, सिलाई , कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में संस्था के महानिदेशक श्री अरूण सिन्हा के मार्गदर्शन में पिछले 22 वर्षों स्केल संस्था कार्य कर रही है जिससे हजारों युवक /युवतियां लाभान्वित हो रहे हैं।
संस्था द्वारा ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग में ग्रामीण बच्चों हेतु एडवांस कंप्यूटर कोर्स चलाया गया। जिसमे विद्यालय के लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर इमा काशीपुर से आए मास्टर ट्रेनर श्रेय गुप्ता ने विद्यालय में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस दौरान कार्यक्रम में स्केल संस्था के स्टेट कोऑर्डिनेटर दिनेश मेहता के अवगत कराया गया कि विद्यालय में अतिशीघ्र ही विद्यार्थियों के लिए एक विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी, जिससे विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को पढ़ाई में प्रयोगात्मक रूप से चीजों को समझने में मदद मिलेगी। और बच्चों में विज्ञान के प्रति और अधिक रुचि पैदा होगी । विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पंत अंत ने बताया कि विद्यालय ग्रामीण परिवेश में स्तिथ हैं जहां मध्यम/ निर्धन परिवार के बच्चे अध्यनरत हैं संस्था विद्यालय के बच्चों को समय समय पर सहयोग कर रही है इससे पूर्व विगत वर्ष दिसंबर माह भी संस्था द्वारा विद्यालय के बच्चों को जूते, गरम कपड़े और मोजे उपलब्ध कराए गए थे। स्केल संस्था का यह कार्य सराहनीय और अविस्मरणीय है ,उन्होंने स्केल संस्था के अरुण सिन्हा , दिनेश मेहता सहित सभी सदस्यों श्री श्रेय गुप्ता और सहयोगी विशाल यादव (IIM Kashipur) का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर श्रेयश शर्मा को विद्यालय की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। संस्था की ओर से विद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों , अभिभावकों को जलपान कराया गया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने स्केल संस्था द्वारा दिए गए कंप्यूटर प्रशिक्षण से जो जानकारी हासिल की गई उसके बारे में अपने अनुभव साझा किए।
इस कार्यक्रम में अनेक अभिभावक , अभिभावक संघ के सदस्य , अध्यापक पीयूष धोनी , विमला मेहता, रश्मि पंत सहित विद्यालय परिवार ने स्केल संस्था का आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक पीयूष धोनी ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य टीचिंग स्टाफ सहित अभिभावक संघ के सदस्य और अभिभावक मौजूद रहे।