बद्दी न्यूज : नगर परिषद बद्दी में उपाध्यक्ष पद पर भी कांग्रेस का कब्जा, मोहन लाल ने ली शपथ

बद्दी। नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष पद के बाद अब उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने अपना कब्जा कर लिया है। यहां आज नवनियुक्त उपाध्यक्ष मोहनलाल के शपथ ग्रहण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में नालागढ़ के एसडीएम दिव्यांशु सिंगल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर नवनियुक्त उपाध्यक्ष मोहनलाल को गोपनीयता की शपथ दिलवाई है।

उपाध्यक्ष मोहनलाल प्राथमिकता के आधार पर नगर परिषद में रुके हुए विकास कार्यों को तीव्र गति से करवाने की बात कही है। कार्यक्रम में मुख्य संसदीय सचिव एवं दून से विधायक रामकुमार चौधरी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

उन्होंने दून भाजपा के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा है कि पहले अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा नेताओं ने सहमति नहीं जताई और कोर्ट में चले गए थे और कोर्ट के आदेशों के बाद अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी ने बनाया था, जबकि उसके बाद उपाध्यक्ष पद के लिए भी भाजपा के नेताओं ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट ने सरकार से मामले की निष्पक्ष जाँच करवाई तो अब कोर्ट के आदेशों के बाद नगर परिषद बद्दी के उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के मोहनलाल को चुना गया है।


उन्होंने भाजपा के नेताओं को इससे सबक लेने की नसीहत देते हुए कहा कि हर समय धक्केशाही और मनमानी नहीं चलती है। उन्होंने उल्टा भाजपा के नेताओं को कानून के दायरे में रहकर काम करने की भी नसीहत दी है।
राम कुमार ने इस अवसर पर नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष मोहन सिंह को बधाई दी।

उन्होंने आशा जताई कि उपाध्यक्ष अपने क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्षद का पद महत्वपूर्ण होता है और स्थानीय स्तर पर विकास कार्य में पार्षद की भूमिका विशिष्ट रहती है।
उन्होंने आशा जताई कि नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अपने कर्तव्यों के निर्वहन के माध्यम से लोगों की आशाओं पर खरा उतरेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  30 अप्रैल 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल


राम कुमार ने इस अवसर पर दून विधानसभा क्षेत्र के चुनड़ी पुल का निर्माण कार्य भी विधिवत शुरू करवाया गया। पुल का निर्माण लगभग 11 करोड़ रुपए से करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण कार्य 02 वर्षों के भीतर पूर्ण करवाया जाएगा। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष तरसेम चौधरी, पार्षदगण सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सम्मान : नेपाल से सम्मानित होकर लौटे रानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *