नालागढ़ का रण : कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर ने बावा के पक्ष में की नुक्कड़ सभाएं, भाजपा प्रत्याशी ठाकुर को लिया आड़े हाथों

नालागढ़ । नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी बावा हरदीप सिंह के पक्ष में पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर पहाड़ी हल्के में चुनाव प्रचार किया इस दौरान उन्होंने कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया और बावा हरदीप सिंह के लिए लोगों से वोट की अपील की गई।

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने नालागढ़ से पूर्व विधायक पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व विधायक जब पिछली बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे तो लोगों से कह रहे थे कि उनका क्या कसूर है , अब जब वह वोट मांगने के लिए आए तो बताना कि हमारा क्या कसूर था जो आपको जिताकर विधानसभा भेजा और आपने हमारा विश्वास तोड़कर अपने आप ही इस्तीफा दे दिया और जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया।

यह भी पढ़ें 👉  अमेरिका: फुटबॉल के मैदान में हुआ इतना बड़ा सिंकहोल, देखकर उड़ जाएंगे होश! देखते ही देखते ऐसे धंस गई जमीन

विश्वासघात : सोलन के सुमन हत्याकांड की अब तक की कहानी सुनिए तेजपाल नेगी की जुबानी

रामलाल ठाकुर ने कहा कि पूर्व विधायक द्वारा क्षेत्र की ऐसी कोई भी नदी या सरकारी जमीन नहीं छोड़ी जहां पर उन्होंने खनन न किया हो और उन्होंने क्षेत्र की नदियों के पत्थर तक खा लिए हैं और उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक के पास पैसे की तो कोई कमी नहीं है और ऐसा क्या हुआ कि आपको अपने विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ा और जनता पर उपचुनावों का बोझ भी डाला गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर में जिला स्तरीय चंद्रधर शर्मा गुलेरी जयंती समारोह 6 जुलाई को : रेवती सैनी

सोलन के प्रदीप से पूछो हंस कैसे लाते हैं जिंदगी में बहार

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को उन्होंने अपना समर्थन देकर 13- 14 महीने में अपने बहुत से काम करवाए लेकिन 13 माह के बाद ही दूसरी ओर से छलांग लगा दी गईं है।

रामलाल ठाकुर ने कहा है कि दिल्ली में बैठी केंद्र की मोदी सरकार भ्रष्ट हो चुकी है और हिमाचल प्रदेश ऐसा राज्य है जहां पर ईमानदारी और भ्रष्टाचार के नाम पर कभी भी वोट नहीं पड़ते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ का रण : निर्दलीय हरप्रीत सैणी भी लगा रहे दम, भाजपा-कांग्रेस दोनों पर ही साध रहे निशाना

वाह जी! मटन के शौकीनों के लिए आने वाला है मशरूम का शाकाहारी वैगन मीट

उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा है कि एक बार बावा हरदीप सिंह को जिताकर विधानसभा भेजें और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और इस दौरान नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र का भी विकास और तेज गति से हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *