हिमाचल ब्रेकिंग : रामलाल मार्कंडेय को मिला टिकट तो सामुहिक इस्तीफा देंगे कांग्रेसी नेता, केलांग में बागवानी मंत्री के सामने हुई बैठक में पदाधिकारियों ने दी चेतावनी

केलांग। भाजपा से टिकट न मिलने पर नाराज होकर कांग्रेस में जाने की मंशा पाले बैठे पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय के लिए आगे की राह अब भी आसान नहीं लग रही है। केलांग से उनके लिए चिंता वाली खबर आ रही है।

यहां आज जिला कांग्रेस की बैठक आहूत की गई थी। इस बैठक में एक दो नहीं बल्कि विधायक पद के पूरे 17 दावेदारों ने दो टूक कह दिया कि किसी बाहरी नेता को टिकट दिया गया ते वे सामुहिक इस्तीफा देने पर मजबूर हो जाएंगे । सभी ने एक सुर में पूर्व मंत्री डाॅ. रामलाल मारकंडा को पार्टी में शामिल न करने और उनको टिकट न देने की वकालत की।

बैठक में शामिल होने वाले कांग्रेसी नेताओं ने साफ कहा कि अगर मारकंडा को पार्टी में शामिल किया गया तो जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सामुहिक इस्तीफा देने को मजबूर हो जाएंगे। इस बैठक में बतौर पर्यवेक्षक प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी भी उपस्थित थे। उन्होंने सोच-समझकर ही टिकट दिये जाने और स्थानीय नेताओं क बात हाईकमान तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

जगत सिंह नेगी ने कहा कि सभी नेताओं ने बैठक में अपने विचार रखकर उनका काम काफी हद तक आसान कर दिया है। हाईकमान जिसके नाम पर भी फैसला लेगा, सभी उसकी जीत के लिए मजबूती से काम करेंगे। जगत ने अपने संबोधन में प्रदेश की सुक्खू सरकार के स्थिर रहने का दावा किया और बागियों को जमकर कोसा। उका कहना था कि कांग्रेस को धोखा देने वाले आज जिंदगी भर के लिए दागी बन गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

लेकिन उनके भाषण से ज्यादा महत्वपूर्ण था केलांग कांग्रेस के नेताओं का संबोधन जिन्होंने डा. रामलाल मार्कंडेय के कांग्रेस में शामिल होने की आशंका को पार्टी के लिए खतरे का संकेत बताया। देखना होगा कि उप चुनाव में रामलाल मार्कंडेय को लेकर बड़े ख्वाब देख रहे शिमला में बैठे कांग्रेसी नेता उनकी चेतावनी से कैसे निपटते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *