हल्द्वानी न्यूज : महिला अपराध की बढ़ती घटनाओं के विरोध में विधायक के साथ कांग्रेस का प्रदर्शन

हल्द्वानी। उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्याकांड की बढ़ती घटनाओं के विरोध में शुक्रवार को महानगर कांग्रेस ने विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में बुध पार्क में प्रदर्शन किया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महानगर कांग्रेस के आह्वान पर शाम 4 बजे कांग्रेसी कार्यकर्ता बुध पार्क में एकत्र हुए और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में हत्या, चोरी, डकैती, मासूमों से बलात्कार जैसे अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश में अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड, हेमा नेगी हत्याकाण्ड, पिंकी हत्याकाण्ड हो चुके हैं।

वाह जी! मटन के शौकीनों के लिए आने वाला है मशरूम का शाकाहारी वैगन मीट

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

वहीं अब मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में नाबालिग से बलात्कार की घटना के बाद हरिद्वार के बहादराबाद में 13 साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना ने मानवता को शर्मशार कर दिया है। सुमित हृदयेश ने कहा कि महिला अपराध की अधिकतर घटनाओं में भाजपा से जुड़े लोगों का नाम सामने आ रहे हैं, इस कारण पुलिस पर इन घटनाओं में लीपापोती का दबाव बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला

उन्होंने कहा कि महिला अपराध पर यह चुप्पी सही नहीं जाएगी। इसके खिलाफ कांग्रेस उग्र आंदोलन शुरू करेगी। वहीं महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा की महिला अत्याचार की इन घटनाओं से प्रदेश की गिरती कानून व्यवस्था उजागर हो रही है। इससे देवभूमि की अस्मिता पर भी चोट पहुंच रही है।

सोलन मंडी में टमाटर के दामों ने बनाया रिकार्ड, किसानों की होने वाली है चांदी

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

प्रदर्शन के दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुहैल सिद्दीकी, प्रदेश सचिव डॉ. मयंक भट्ट, युवा नेता योगेश जोशी, गुरप्रीत प्रिंस, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर हुसैन, जिला उपाध्यक्ष दीप पाठक, गोविंद सिंह बिष्ट, विनोद कुमार पिन्नू, अनिल कनौजिया, प्रदीप नेगी, तस्कीन अहमद, हाजी मोहम्मद नबी, प्रदीप बिष्ट, आशीष कुढाई, हाजी साद अली, धर्मवीर, हरीश पलड़िया, नफीस अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *