हल्द्वानी ब्रेकिंग : फिर उद्धेलित हुआ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक ब्ल्यूटिया का मन, एफबी पर डाली पोस्ट
तेजपाल नेगी
हल्द्वानी। कांग्रेस में प्रदेश स्तरीय कई पदों पर रह चुके वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दीपक ब्ल्यूटिया का मन एक बार फिर उद्धेलित होने लगा है। लोकसभा चुनावों से पूर्व भी एक बार उनका मन इसी तरह से उद्धेलित हुआ था और उन्होंने अपना इस्तीफा हाईकमान को भेज दिया था लेकिन बाद में उन्हें मना लिया गया और वे कांग्रेस में प्रदेश प्रवक्ता के पद पर आसीन कर दिए गए। अब से कुछ देर पहले दीपक ब्ल्यूटिया ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर अपने मन का गुबार निकाला है। उन्होंने अपनी पोस्ट को प्रदेश कांग्रेस और हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश समेत एक दर्जन वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को भी टैग किया है।
दीपक ब्ल्यूटिया ने अब से कई आधा घंटा पहले लिखी अपनी पोस्ट में लिखा है कि
” मन बड़ा उद्वेलित है..
आज कांग्रेस पार्टी जिसने इस देश को आजादी दिलाई उत्तराखंड जैसे प्रदेश में क्यों पिछड़ रही है ?
क्या कांग्रेस पार्टी रूढ़िवादी सोच पर चल रही है जहां सिर्फ उम्र का पड़ाव पार कर चुके राजनेता जो सिर्फ बात करते हैं और विपक्षी पार्टी का अंदरूनी रूप से समर्थन करते हैं, उनकी सुन रही है या नई पीढ़ी जो इस प्रदेश व देश की नई सोच को समझ कर जनता की सेवा कर सकने वाले नई पीढ़ी के सेवक को मौका नहीं दे रही है ?
कांग्रेस पार्टी इस देश को अंधेरे से उजियारे की ओर लेकर आई है परंतु क्या आज उत्तराखंड में ये स्थिति है कि हमें आज भी उन नेताओं पर विश्वास है जो जनता का विश्वास भी न जीत पाए ?
मेरा दिल ये सोच कर उद्वेलित है कि आज क्यों हम उन लोगों को समझ नहीं पा रहे जिन्होंने अपनी जिंदगी पार्टी की सेवा में लगा दी।
हर लड़ाई को लड़ने के लिए सेना की जरूरत होती है और उससे पहले अच्छे सेनापति की।
हम यह लड़ाई तब जीतेंगे जब सेनापति नई सोच के साथ आधुनिक लड़ाकों के साथ जन मुद्दों व उत्तराखंडियत की लड़ाई लड़ेगा जिसके लिए अत्तराखण्ड निर्माण के लिए हमारे भाइयों व बहिनों ने बलिदान दिया है ।
जय उत्तराखंड ।”
दीपक का मन उद्धेलित क्यों है इसका जवाब भी उन्होंने अपने सवालों के माध्यम से दिया है। नगर निगम चुनावों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। तमाम नेता अपने अपने संगठनों के आलाकमान पर मेयर के लिए टिकट देने की मांग अपने अपने स्तर से रख रहे हैं। ऐसे में दीपक की ओर से इसे कांग्रेस पर दवाब बनाने की राजनीति माना जाए या फिर उनके द्वारा पूछे गए सवालों में ही उनके मन की असल में छटपटाहट छिपी है, यह तो वही जानते होंगे लेकिन नगर निगम चुनावों से इतर उनके सवालों के जवाब आज नहीं तो कल कांग्रेस को ढूंढे ही होंगे।
वे किन उम्र दराजनेताओं की बात कर रहे हैं जो अपने विचारों व योजनाओं के आगे नई पीढ़ी के विचारों व योजनाओं को अधिमान नहीं देते। क्यों कि ऐसे ही एक उम्र दराज हरीश रावत के साथ दीपक वर्षों से रहे हैं। अपनी पोसट में कई सवाल पूछने के बाद अंत में वे सलाह भी देते हैं कि कांग्रेस इस लड़ाई के तब जीतेगी जब उसके सेनापति नई सोच व आधुनिक लड़ाकों के साथ जन मुद्दें व उत्तराखंडियत की लड़ाई को लड़ेगी।
दीपक ब्ल्यूठटया ने अपनी पोसट को उत्तराखंड कांग्रेस, कार्यकारी अध्यक्ष भुवन कापड़ी, प्रभारी देवेंद्र यादव, हरीश ऐठानी, पवन खेड़ा, तिलक राज बेहड़, गणेश गोदियाल, सुमित हृदयेश, हरीश रावत, प्रीतम सिंह, यशपाल आर्या,करण माहरा, व कुमारी शैलजा को भी टैग करके बता दिया है कि यह पोस्ट उन्होंने पूरी गंभीरता से लिखी है।
वैसे उन्होंने फेसबुक अपनी अपनी उपस्थिति लंबे अरसे बाद दर्ज कराई है। इससे पहले उन्होंने पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी की पुण्य तिथि पर उन्हें स्मरण करते हुए अपनी पोस्ट डाली थी। फेसबुक पर उनके 167हजार फालोवर हैं। और उनकी ताजा पोस्ट पर उनके समर्थक अनेकानेक टिप्पणियां कर रहे हैं।