चरणबद्ध तरीके से 10 गारंटियों को लागू करेगी कांग्रेस : सतपाल रायजादा
सुमन डोगरा, बिलासपुर। बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए हमीरपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने कहा कि उन्होंने अभी तक लोकसभा क्षेत्र क्षेत्र में अभी तक 2000 से अधिक सभाएं की हैं और जहां भी वह गए हैं वहां पर उन्हें कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनता दिखाई दे रहा है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में विधायकों को खरीदने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया जो की शर्मनाक है और इसका बदला लोग उन्हें इस चुनाव में चुकाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी दूसरी गांरटी महिलाओं को हर माह 1500 रुपए देने की दिशा में पूरी की है।
इस गारंटी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग गई कि इसे रोका जाए लेकिन चुनाव आयोग ने भी कहा कि फॉर्म भर लिए जाएं पर पैसा ट्रांसफर नहीं किया जाए उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद यह कार्य भी आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आमजन की सरकार है। सभी 10 गारंटियों को सरकार चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सभी को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। कहा कि ओ पी एस लागू करने का निर्णय राज्य के कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिगत लिया गया है।
उन्होंने कहा कि सीएम ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से पहली ही कैबिनेट मीटिंग में इसे लागू करके कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। रायजादा ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के चारों कार्यकाल विकास के मामले में नाकाफी साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाखड़ा विस्थापितों की बात हो या एसीसी अदानी फैक्ट्री में ट्रक ऑपरेटरों के किराए को कम करने की बात हो अनुराग ठाकुर ने किसी भी मुद्दे पर बात नहीं उठाई।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दोनों मामलों में पहल करते हुए इन्हें सुलझाने की बात की है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए रायजादा ने कहा कि उन्हें लगता है कि जयराम ठाकुर का गणित कमजोर है उन्होंने बताया कि इस समय सभी विधानसभा के उपचुनाव तथा लोकसभा की चारों सीटें कांग्रेस पार्टी जीत रही है और भाजपा को मुंह की खानी पड़ रही है। पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, डॉ वीरू रामकिशोर, जिला कांग्रेस कमेटी की प्रधान अंजना धीमान, कांग्रेस नेता डॉ धीमान, एडिशनल एडवोकेट जनरल तेजस्वी शर्मा, एडवोकेट प्रवीण के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।
Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 1
Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 2
शिमला सीट : इतना सन्नाटा क्यों…मीडिया से भाग रहे प्रत्याशी, सवालों के जवाब नहीं या पोल खुलने का डर
Reaction Video I राहुल ने सबूत के तौर पर ला खड़ा किया अग्निवीर योजना को भुक्तभोगी, भाजपा खेमा हैरान