अल्मोड़ा— उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीट जीतेगी कांग्रेस-डा उमाशंकर
अल्मोड़ा-कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी एलडीएम डा उमाशंकर ने जो कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस कन्वीनर उत्तराखंड भी हैं ने आज पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के कैम्प कार्यालय में प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया।
प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए उमाशंकर ने कहा कि उन्हें सीधे अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा यह जिम्मेदारी दी गयी है कि वे अपने लोकसभा क्षेत्र में जाकर जिला,ब्लाक एवं बूथ स्तर पर कांग्रेस के लिए समर्पित कार्यकर्ता को खोजें एवं उन्हें संगठन में जिम्मेदारी दे। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि बूथ स्तर पर कम से कम तीस नये कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाए जिससे कि कांग्रेस संगठन बूथ स्तर पर मजबूत हो सके।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे लगातार इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस की जीत के लिए प्रत्येक जिले में जाकर कांग्रेस के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को खोजने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर अपना परचम लहराएगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की इस सरकार में महंगाई ने मध्यमवर्गीय एवं गरीब वर्ग की स्थिति बेहद दयनीय हो गयी है।उनके सामने अपने परिवार का भरण पोषण करना तक मुश्किल हो रहा है।आज पेट्रोल डीजल के अलावा दैनिक उपभोग की सभी वस्तुओं की कीमत आसमान पहुंच गयी है।टमाटर,अदरक,सब्जियां मध्यमवर्गीय की पहुंच से बाहर हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार से जनता का मोह भंगा हो चुका है।इसके साथ ही उन्होंने बिट्टू कर्नाटक की सराहना करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की संस्तुति पर उन्हें वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष का पद सौंपा गया था उस पर वे लगातार खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कर्नाटक के द्वारा युवाओं को विगत पांच सालों से नशे से दूर रखने के लिए चलाई जा रही मुहिम को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि कर्नाटक लगातार युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें खेलों से जोड़ते हुए जो लगातार स्वप्रयासों से क्रिकेट किट, फुटबाल किट और वालीबाल किट बांट रहे हैं वह अपने आप में बहुत बड़ी पहल है।इसके साथ ही श्री कर्नाटक ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि वे लोकसभा चुनाव से पहले पूरी विधानसभा का भ्रमण कर प्रत्येक व्यक्ति से जनसम्पर्क करेंगे तथा उनकी परेशानियों को समझ यथा सम्भव उनके समाधान का प्रयास करेंगे।
कर्नाटक ने बताया कि इसी के तहत वे विगत डेढ़ माह से लगातार विधानसभा की दूरस्थ ग्रामसभाओं का भ्रमण कर रहे हैं तथा जनता के द्वारा उन्हें जो भी समस्याए़ बताई जा रही है उनका हर सम्भव समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रेसवार्ता में जिला भेषज सरकारी संघ टिहरी के अध्यक्ष हर्षपाल मिश्रा,वरिष्ठ कांग्रेसी देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पाण्डे,रोहित शैली, दीपक पोखरिया, उमेश रैक्वाल, भूपेन्द्र सिंह,अमर बोरा,गौरव काण्डपाल,गौरव अवस्थी , श्रीमती जया टम्टा,प्रकाश मेहता, सुन्दर सिंह,आदि उपस्थित रहे।