कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर में नरसिंहबाड़ी, नियाजगंज एवं टम्टा मोहल्ला में किया व्यापक जनसम्पर्क

अल्मोड़ा- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के नरसिंहबाड़ी,टम्टा मोहल्ला एवं नियाजगंज क्षेत्र में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के अधिकृत प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क किया।

कांग्रेस कार्यकर्ता टम्टा मोहल्ला,नरसिंह बाड़ी होते हुए नियाजगंज पहुंचे तथा कांग्रेस की नीतियों से घर-घर जाकर लोगों को अवगत कराया।इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष ताराचंद जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विगत 10 वर्षों से महंगाई और बेरोजगार अपने चरम पर है।जहां एक और मोदी सरकार ने चुनाव से पूर्व दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा किया था वहीं इसके विपरीत आज उत्तराखंड सहित पूरे देश में बेरोजगारी का स्तर काफी बढ़ चुका है।आज पढ़ा लिखा युवा बेरोजगार है।

इस सरकार में पदों के सापेक्ष भर्तियां नहीं निकल रही है जो भर्तियां निकली भी जा रही हैं वह हाकम सिंह जैसे लोगों की भेंट चढ़ रही है।उन्होंने कहा कि आज घरेलू रसोई गैस सिलेंडर से लेकर दाल, चावल, आटा, डीजल, पेट्रोल,दवाइयां इत्यादि के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर जा रहे हैं।महिलाओं का रसोई का बजट बिगड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों का वादा करके सत्ता में आई भाजपा सरकार में आम आदमी के अच्छे दिन नहीं आ सके। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की आम जनता अपने मत से इसका जवाब भारतीय जनता पार्टी को अवश्य देगी और निश्चित रूप से उत्तराखंड की पांचो सीटों में कांग्रेस प्रत्याशियों की ऐतिहासिक विजय होगी। 

उन्होंने कहा कि जनता एक बार फिर विकास के लिए कांग्रेस को वोट देगी।जनसम्पर्क में नगर महामंत्री संगठन वैभव पाण्डेय,यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक कुमार,विनोद वैष्णव,महेश आर्य,संगम पांडे,अरविंद रौतेला,गौरव वर्मा,जितेंद्र अधिकारी,रमेश नेगी,हेम कांडपाल ,गोविंद मेहरा,सुरेश लाल टम्टा,प्रदेश सचिव लता तिवारी, जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट,पूर्व प्रधान हर्ष कनवाल ,देवेंद्र कनवाल,उमेश कनवाल,कुंदन सिंह नेगी ,तारा तिवारी,धीरा तिवारी, विद्या,प्रीति बिष्ट,दीपक कुमार,प्रताप सिंह सत्याल,लीला जोशी,मनोज जोशी,महिपाल सिंह राजपूत,मदन डांगी सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग ....... लक्ष्मेश्वर क्षेत्र में शरारती तत्वों ने शिक्षक की स्कूटी को किया आग हवाले 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *