ब्रेकिंग देहरादून : देर रात आशारोड़ी चेकपोस्ट पर हादसा, सेल्स टैक्स कर्मियों ने यूटिलिटी को रोका तो पीछे से आई कई गाड़ियों को कंटेनर ने रौंदा, एक की मौत, कई घायल
देहरादून। आशारोड़ी चेकपोस्ट पर अब से कुछ देर पहले भयंकर हादसा हुआ है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो सेल्स टैक्स कर्मी व एक पीआरडी जवान घायल हो गए है।
बताया जा रहा है कि हादसा चेकपोस्ट पर तैनात कर्मियों द्वारा वाहनों को अचानक रोकने का इशारा करने के कारण हुई।
मिली जानकारी के अनुसार आशारोड़ी चेकपोस्ट पर तैनात सेल्स टैक्स विभाग के कर्मचारी अपनी रुटीन चैकिंग पर थे।
इसी दौरान सहारनपुर की ओर से आ रही यूटीलिटी को वहां तैनात पीआरडी जवान ने हाथ देकर रुकने का इशारा किया।
इस पर यूटिलीटी चाले ने अचानक ब्रेक मार दिए। इसके बाद पीछे से आ रहे कम से कम तीन वाहन उससे जा टकराए। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहा एक कंटेनर वाहन ने उन्हें पीछे से रौंद डाला।
हादसे में यूटिलिटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में सेल्स टैक्स विभाग के दो कर्मचारी और एक पीआरडी जवान भी घयल हुए है। उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।