उत्तराखंड ब्रेकिंग: केएमसी फैक्टरी में ठेकेदार व साथियों ने लहराए हथियार

कोटद्वार। सिगड्डी ग्रोथ सेंटर की इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्टरी केएमसी में ठेकेदार व उसके साथियों की ओर से कार्य बहिष्कार कर रहे श्रमिकों और कर्मचारियों को हथियार लहराते हुए डराने व धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। ठेकेदार व उसके साथियों ने एक महिला कर्मी से मारपीट के साथ ही अभद्रता भी की। एक कर्मचारी के सिर पर बंदूक की बट से प्रहार किया। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और आरोपियों को हिरासत में लिया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

शुक्रवार सुबह वेतन वृद्धि व श्रम विभाग के मानकों के अनुरूप वेतन दिए जाने की मांग को लेकर केएमसी इलेक्ट्रानिक्स परिसर में श्रमिक व कर्मचारी शांतिपूर्ण ढंग से कार्य बहिष्कार कर रहे थे। फैक्टरी प्रबंधन ने उनसे वार्ता की, लेकिन बात नहीं बनी। प्रबंधन ने इसके बाद संबंधित ठेकेदार सुभाष चौहान को हरिद्वार फोन किया और हड़ताल की जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि ठेकेदार अपने साथियों के साथ फैक्टरी में पहुंचा। यहां पहुंचते ही उसने कर्मचारियों से अभद्रता व मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर कोटद्वार से तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव, एसएसआई जयपाल सिंह, सीआईयू प्रभारी कमलेश शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

पीड़ित श्रमिकों ने उन्हें ठेकेदार व उसके साथियों की ओर से की गई अभद्रता, मारपीट व हथियार लहराकर डराने धमकाने की शिकायत की। कोतवाल मणिभूषण ने बताया कि फैक्टरी कर्मियों और पीड़ितों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फैक्टरी में श्रमिकों के आक्रोश को देखते हुए शांति व्यवस्था के लिहाज से पुलिस तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *