उत्तराखंड…कोरोना : प्रदेश में मिले 66 नए केस, एक की मौत, अब आपके जिले में बचे हैं इतने एक्टिव केस
देहरादून। कोरोना के कहर से उत्तराखंड को आज भी राहत मिली है। आज प्रदेश में कुल 66 लोगों में कोरोना महामारी की पुष्टि हुई है। जबकि देहरादून के दून मेडिकल कालेज में भर्ती एक कोरोना संक्रमित ने दम भी तोड़ा।
आज 25 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। अब ज्ञी प्रदेश में 982 लोग कोरोना से संघर्ष कर रहे हैं। बागेश्वर, अल्मोड़ा और उधमसिंह नगर में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला।
आज देहरादून में 31, चमोली में 9, हरिद्वार में 8,उत्तरकाशी में 5,चंपावत में 4, रूद्रप्रयाग में 3, पौड़ी और पिथौरागढ़ में 2—2, तथा टिहरी और नैनीताल में 1—1 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इस तरह उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडल में आज कोरोना के मात्र सात केस मिले हैं। बाकी सभी 59 मामले गढ़वाल मंडल में मिले हैं।
आज देहरादून स्थित दून मेडिकल कालेज में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है।
अब देहरादून में 327, पौड़ी जिले में 110,हरिद्वार में 102,चमोली में 72, अल्मोड़ा में 61, चंपावत और पिथौरागढ़ में 59—59, नैनीताल में 52, यूएस नगर में 37,रूद्रप्रयाग में 36,टिहरी में 30, उत्तरकाशी में 28 और बागेश्वर में सबसे कम 9 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य लाभ कर रहे हैं।
इस तरह प्रदेश में अब एक्टिव केसों का आंकड़ा 1000 से नीचे आ गया है। आज प्रदेश में 982 लोग कोरोना से जूझ रहे हैं।