कोरोना ब्रेकिंग : पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड में 177 नए मामले आए सामने, तीन की मौत, 243 ने की घर वापसी, आज हरिद्वार में सबसे ज्यादा केस

देहरादून। सूबे में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 177 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 243 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान 3 लोगों की मौत भी हुई है। अब राज्य में 2101 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। अब तक उत्तराखंड में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 340255 पहुंच गई है जिसमें से 325009 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं जबकि 7316 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : सड़क दुर्घटनाएं होने पर लापरवाही बरतने वाले थानेदार भी नपेंगे


आज अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 3, चमोली में 3, चंपावत में 5, देहरादून में 37, हरिद्वार में 56, नैनीताल में 25, पौड़ी गढ़वाल में 4, पिथौरागढ़ में 9, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी गढ़वाल में 11, उधम सिंह नगर में 8 और उत्तरकाशी में 9 मामले सामने आए हैं।

आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse

sj media house 1

Sj media himachal

Sj media house 20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *