उत्तराखंड … #चिंताजनक : ओमिक्रोन संक्रमित युवती के माता-पिता में भी कोरोना की पुष्टि, अभी ओमिक्रोन टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी

देहरादून। बड़ी खबर देहरादून से आ रही है। यहां के कांवली रोड निवासी युवती के ओमिक्रॉन संक्रमित युवती के मात पिता के भी कोरोना संक्रमित (Corona_Infected) होने की पुष्टि हो गई है। आरटीसीआर जांच में वे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब स्वास्थ्य विभाग ने उनके सैंपल भी जीनोम सिक्वेंसिंग (#Genome_Sequencing) ​के लिए दिल्ली लैब में भेज दिए हैं। इन सब के बीच राहत वाली खबर यह है कि ओमिक्रॉन संक्रमित युवती की हालत सामान्य है। 

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला

उत्तराखंड… #महामारी : प्रदेश में कोरोना के 27 नए मरीज आए सामने, नैनीताल और उधमसिंह नगर में मिले 5—5 केस

हम आपको स्मरण करा दें कि पिछले दिनों राजधानी के कांवली रोड निवासी एक युवती स्कॉटलैंड से घर लौटी थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब उसका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया तो युवती ओमिक्रॉन संक्रमित पाई गई। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत युवती के माता-पिता का भी आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चायल की किशोरी को शादी का झांसा देकर राजगढ़ के युवक ने बनाया गर्भवती, बाद में मुकर गया, निराश लड़की ने पीया फिनाइल, आरोपी अरेस्ट

मोटाहल्दू… #ब्रेकिंग : डंपर स्वामियों के अच्छे दिन शुरू, खनन वाहन स्वामियों व श्रमिकों का आंदोलन हुआ समाप्त

टेस्ट में युवती के माता-पिता भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि युवती के माता-पिता को ओमिक्रॉन या फिर किसी दूसरे वैरिएंट का संक्रमण हुआ है।

उत्तराखंड : दीपक बल्यूटिया बोले—भाजपाई अपना रिपोर्ट कार्ड स्वयं बनाने लगे हैं, हल्द्वानी में भी फ्लॉप होगी मोदी की रैली

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल न्यूज : भवाली-अल्मोड़ा हाईवे में नौवें दिन भी नहीं चले भारी वाहन
https://youtu.be/hTwUoo9obHc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *