उत्तराखंड… संडे इफैक्ट: आज कुछ राहत में दिखा उत्तराखंड, 2682 लोगों में कोरोना की पुष्टि, कोई मौत नहीं, पांच जिलों में हालत जैसी की तैसी
देहरादून। इसे रविवार का असर कहें या कोरोना के प्रकोप की कमी कि कल की अपेक्षा पिछले 24 घंटों में कम कोरोना संक्रमित सामने आए। आज प्रदेश में कोरोना की वजह से न ते कोई मौत ही दर्ज की गई है और न ही किसी भी जिले के आंकड़े ने नए संक्रमितों के मामले में कल से आगे का सफर तय किया। आज प्रदेश में 2682 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 328 लोगों को उपचार के बाद घर जाने की इजाजत दी गई। अभी भी प्रदेश में 17223 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।
आज प्रदेश की राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा 1331 कोरोना संक्रमित मिले। दूसरे स्थान पर प्रदेश की धार्मिक राजधानी हरिद्वार रहा। यहां 351 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। तीसरे स्थान पर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी रही।यहां 251 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है और चौथे स्थान पर रही प्रदेश की पर्यटन राजधानी यानी जिला नैनीताल। यहां 188 लोगों में कोरोना के नए संक्रमण की पुष्टि हुई। पौड़ी में 159 लोगों में कोरोना की पुष्टि की हुई है। टिहरी में 79 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।
अल्मोड़ा में 74, बागेश्वर में 71 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। पिथौरागढ़ में 69 लोगों में कोरोना महामारी के लक्षण पाए गए। चमोली में 35 और उत्तरकाशी में 31 लोगों में महामारी की पुष्टि हुई। रूद्रप्रयाग में 13 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। चंपाव से आज राहत की खबर मिली। यहां एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला।
सनवाल जी से सीखें, कैसे बनते हैं उत्तरायणी पर घुघते और खजूरे