ब्रेकिंग न्यूज़ : हिमाचल प्रदेश में 26 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, मंगलवार-शुक्रवार खुली रहेंगी हार्डवेयर की दुकानें
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू 26 मई सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है। शिमला पीटर हॉफ में हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है। सरकार ने बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए 26 मई सुबह 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू को लागू रखने का निर्णय लिया है। वहीं आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सिर्फ तीन घंटे ही खुली रहेंगी, जबकि भवन निर्माण संबंधी कार्यों के लिए अब मंगलवार और शुक्रवार को हार्डवेयर की दुकानें खुली रहेंगी, वहीं मंत्रिमंडल ने प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि शादी समारोह स्थगित करे ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
यदि फिर भी शादी समारोह होते हैं तो मात्र 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति रहेगी, बैंड बाजा और बैंक्विट हॉल बन्द रहेगा। जो नियमों की अवहेलना करेगा उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होगी। कोरोना वायरस में जान गवांने वालों के लिए अंतिम संस्कार के लिए वन डीपु मुफ्त में लकड़ी प्रदान करेगा। शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बेड्स कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी। साथ ही ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए अत्तिरिक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जाएगी।