उत्तराखंड… कोरोना की मार : अल्मोड़ा के रानीखेत में कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा
हल्द्वानी। उत्तराखंड में कोरोना एक बार फिर से जानलेवा साबित होने लगा है। आज लगातार दूसरे दिन एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा है।
कल हिमालयन हास्पिटल देहरादून में एक कोरोना के मरीज ने दम तोड़ा था तो आज आर्मी हास्पिटल रानीखेत में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। प्रदेश में अब कोरोना के 367 मामले एक्टिव हैं।
आज अल्मोड़ा जिले में पांच नए कोरोना केस सामने आए तो एक मरीज की मौत भी इसी जिले में हुई। यहां के रानीखेत स्थित आर्मी चिकित्सालय में कोरोना से जंग लड़ रहे एक मरीज जिदंगी की जंग में हार गया। अल्मोड़ा जिले में अब तक कोरोना से 197 मौतें हो चुकी हैं।
उत्तराखंड…ब्रेकिंग : ओमिक्रॉन के चार नए मरीज मिले, सभी युवा, कुल संख्या हुई आठ
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अल्मोड़ा में अब 8, बागेश्वर में 7, चमोली में दो, चंपावत में 3, देहरादून में 182, हरिद्वार में 37, नैनीताल में 72, पौड़ी में 10, पिथौरागढ़ में 12, टिहरी में 7,उधमसिंह नगर में 24 व उत्तरकाशी में तीन नए मामले सामने आए हैं। रूद्रप्रयाग में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति उपचाराधीन नहीं है।