उत्तराखंड … #कोरोना अपडेट: 12 नए केस, 14 की घर वापसी, 166 एक्टिव केस बचे, अपने जिलों का हाल जानें
हल्द्वानी। उत्तराखंड में आज कोरोना के 12 नए मामले सामने आए और 14 लोगों ने कोरोना से जंग जीत कर घर वापसी की हैे। आज बाहरी प्रदेशों के आठ कोरोना संक्रमित लोगों ने अपने प्रदेशों को वापसी भी की। अब प्रदेश में 166 एक्टिव केस बचे हैं।
आज कोरोना की वजह से प्रदेश में किसी ने दम नहीं तोड़ा।
आज देहरादून जिले में पांच, हरिद्वार में 3, नैनीताल, पौड़ी, रूद्रप्रयाग और टिहरी जिलों में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना का एक एक मरीज सामने आया है।