कोरोना अपडेट : बागेश्वर और देहरादून में सर्वाधिक मामले, एक मरीज ने दम भी तोड़ा, अभी प्रदेश में 342 लोग लड़ रहे कोरोना से जंग

देहरादून। प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा दिन प्रति दिन कम होता जा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में दोपहर एक बजे तक के आंकड़े ही दिए जाते हैं और इस नाते बागेश्वर में तीन नए मरीज ही दिखाए जा रहे हैं। जबकि असलियत यह है कि बागेश्वर में अब तक 8 नए मरीज मिल चुके हैं। इस तरह यह आंकड़ा शाम तक बढ़ चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

बागेश्वर में कोरोना : ऐसी ही लापरवाही रही तो फिर जाग जाएगा कोरोना का जिन्न, आज मिले आठ नए केस, चार की घर वापसी


यहां हम आपको स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम छह बजे जारी किए गए कोरोना बुलेटिन की जानकारी दे रहे हैं। इस बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुल 18 नए मामले यामने आए है। जबकि हिमालयन हास्पिटल जौली ग्रांट में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा। आज कुल 54 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त करके घर वापसी की। इस तरह सूबे में 342 लेाग अभी कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश

नैनीताल अपडेट : प्रेमिका की मौत के बाद बाद होटल से अपनी आईडी भी ले गया हत्यारोपी प्रेमी


आज देहरादून में चार,बागेश्वर में 3, चमोली, नैनीताल और उत्तरकाशी में दो— दो और अल्मोड़ा, हरिद्वार, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर में एक —एक नए मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। चंपावत, पौड़ी और टिहरी में आज एक भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं मिले।
उधर ब्लैक फंगस का एक भी मरीज आज प्रदेश के किसी भी चिकित्सालय में नहीं पहुंचा। न ही इस महामारी से किसी ने दम तोड़ा अलबत्ताउक मरीज को आज डिसचार्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *