उत्तराखंड… #महामारी : बागेश्वर में फिर खुला कोरोना का बंद हो चुका खाता, सात जिलों में मिले 20 नए केस, 9 ने की घर वापसी, कोई मौत नहीं, नैनीताल दूसरे नंबर पर विस्तृत समाचार जो कहीं नहीं मिलेगा आपको

देहरादून। बागेश्वर में बंद हो चुका कोरोना का खाता एक बार फिर खुल गया है। पिछले 24 घंटों में बागेश्वर के एक नए मरीज समेत पूरे प्रदेश में कोरोना के बीस नए रोगी सामने आए हैं। जबकि उपचार करवा रहे 13 लोगों ने प्रदेश भर में घर वापसी भी की है।


पिछले 24 घंटों के दौरान अल्मोड़ा, बागेश्वर व हरिद्वार में एक एक व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि सबसे ज्यादा मामले में राजनैतिक रैलियों की गवाह बन रहे देहरादून जिले में सामने आए हैं। यहां आठ नए केसा सामने आए हें। दूसरे नंबर है कुमाऊं में राजनैतिक गतिविधियों का साक्षी बन रहा नैनीताल जिला। यहां पिछले 24 घंटों में चार नए कोविड रोगी मिले हैं।

उधमसिंह नगर में भी राजनैतिक गतिविधियां कम नहीं है तो यह जिला भी क्यों पीछे छूटता यहां भी यहां आज 3 नए रोगी मिले। पिथौरागढ़ में दो नए रोगी सामने आए। इस प्रकार प्रदेश के सात जिलों 20 नए रोगी सामने आए हैं। बागेश्वर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब दो हो गई है। अब टिहरी और उत्तरकाशी में कोरोना का कोई भी मरीज नहीं बचा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

कोरोना के मामले में नैनीताल जिला दूसरे स्थान पर चल रहा है। यहां 23 लोग अपना उपचार करवा रहे हैं। पहले नंबर पर 63 रोगियों के साथ देहरादून है। उधमसिंह नगर में 17, अलमोड़ा और पौड़ी में 11 हरिद्वार में 10, पिथौरागढ़ में 9—9 लोग अपना उपचार करवा रहे हैं। चंपावत में 4, चमोली और रूद्रप्रयाग में 3—3 रोगी अपना उपचार करवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

काम की बात : बैंगन यह सब भी कर सकता है, कभी सोचा नहीं होगा आपने

ऐसी मधुर आवाज जिसे बार—बार सुनना चाहेंगे आप

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *