कोरोना इन उत्तराखंड : आज फिर नीचे गिरा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटों में 388 नए मरीज मिले, 15 ने दम तोड़ा, 3242 लोगों को मिली कोरोना से मुक्ति
देहरादून। आज फिर कोरोना के नए संक्रमित कल की तुलना में कम मिले। पिछले 24 घंटों में राज्य में 388 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, जबकि कोरोना सं 15 लोगों की जान गई। आज 3242 लोगों को कोरोना मुक्ति का प्रमाण मिला। प्रदेश में अब प्रत्योक सौ सैंपलों में 6.66 लोगों के कोरोना पाजीटिव होने की दर चल रही है। प्रदेश में रिकवरी रेट 94.27 प्रतिशत पहुंच गया है।
आज देहरादून जिले से 94,हरिद्वार से 56, नैनीताल जिले से 60, उधमसिंह नगर से 30,पौडी से 14, टिहरी से 07, चंपावत से 14, पिथौरागढ़ से 14 , अल्मोड़ा 24, बागेश्वर से 15, चमोली से 28, रुद्रप्रयाग से 22 ,उत्तरकाशी से 10 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 15 मरीजों की मौत हुई। जबकि 3242 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
प्रदेश में अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके लेागों की कुल 335866 हो चुकी है। इसमें से 316621 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 6878 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।