हे राम ऐसे तो नही रुकेगा संक्रमण, मोटाहल्दू में कोरोना जांच में गड़बड़ाई व्यवस्था, ये जल्दबाजी भारी न पड़ जाए!
विक्की पाठक
मोटाहल्दू। एक ओर सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तरह-तरह के दावे कर रही है, लेकिन यहां विभागीय अधिकारियों की लापरवाही कहें या अनदेखी सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर गांव-गांव में कोरोना वायरस की जांच के शिवर लगाए जा रहे हैं, लेकिन यहां मोटाहल्दू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट प्राथमिक विद्यालय मोटाहल्दू में आरटीपीसीआर के तहत कोरोना संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है। ऐसे में न तो यहां सोशल डिस्टेंसिंग हो रही है, हर व्यक्ति जल्दबाजी के चक्कर में एक दूसरे से चिपक-चिपक कर खड़े है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी दावे यहां फेल होते नजर आ रहे हैं। ऐसे में जो व्यक्ति संक्रमित नहीं है वो भी संक्रिमत हो सकता है।
विभागीय अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना चाहिए नहीं तो संक्रमण को रोक पाना बहुत मुश्किल होगा। आज मोटाहल्दू में लगभग 5 दर्जन लोगों के सेम्पल लिए जा रहे है।