नालागढ़ न्यूज : नगर परिषद अब नहीं देगी सीधे गरीबों को मकान,पार्षद महेश गौतम ने लगाए धांधली के आरोप
नालागढ़। नालागढ़ नगर परिषद के पार्षद महेश गौतम ने कहा है कि सन 2010 में आईएचएसडीपी योजना के तहत गरीबोें के लिए बनाए गए मकानों की नगर परिषद टेंडर निकाल पहले किसी ठेकेदार को देने और फिर उन्हें गरीबों में वितरित कराने की योजना बना रही है। ऐसे 72 मकान है। उन्होंने कहा कि बचे हुए मकानों को सीधे गरीबों की ही आवंटित किया जाना चाहिए, लेकिन नगर परिषद इसमें टेंडर प्रक्रिया अपनाकर गरीबों को उनके हक से वंचित करने की तैयारी कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह मकान उन चयनित पात्रों के लिए बनाए गए थे जिनके पास मकान नहीं है। परंतु अब पता चला है कि बचे हुए 72 मकान हिमाचल सरकार द्वारा टेंडर निकाल कर किसी ठेकेदार को देगी, जोकि आगे इन मकानों को किराए पर देंगे। पार्षद महेश गौतम ने इस पर सवालिया निशान लगाए हैं कि पिछले चार-पांच सालों से लोगों की फाइलें नगर परिषद में जमा है। इसलिए नगर परिषद खुद इन मकानों को गरीब चयनित पात्रों को दे। उन्होंने कहा उनकी तरफ से कभी भी कोई ऐसा पत्र नहीं दिया गया है कि नालागढ़ में अब कोई गरीब पात्र नहीं है। अभी भी कई ऐसे पात्र हैं जिन्हें मकान मिल सकता है।
जानकारी के मुताबिक नालागढ़ नगर परिषद ने आईएचएसडीपी योजना के तहत गरीब लोगों को मकान दिए थे। लोगों द्वारा नगर परिषद पर इस मामले में धांधली के आरोप भी लगे थे, इसलिए इस बार नगर परिषद ने मकान ना देकर किसी अन्य एजेंसी के द्वारा मकान गरीबों को देने का निर्णय लिया है।