सितरगंज : सड़क पर घायल पड़ी थी गाय, रुके कैबिनेट मंत्री बहुगुणा और कराया इलाज

नारायण​ सिंह रावत
सितारगंज।
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री ने मानवता की मिशाल पेश की। रास्ते मे घायल पड़ी गाय को देखकर सितारगंज से विधायक व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा रुक गए। उन्होंने डॉक्टरों की टीम बुलाकर उपचार कराया तथा गाय को सुरक्षित स्थान पर भेजा।


बुधवार को उत्तराखंड सरकार में पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा अपनी विधानसभा सितारगंज दौरे के दौरान साधु नगर की ओर अपने काफिले के साथ जा रहे थे। इस दौरान मंत्री सौरभ बहुगुणा की नजर सड़क पर घायल गाय पर पड़ी।

इसके बाद मंत्री सौरभ बहुगुणा ने तत्काल अपना काफिला रुकवाया। घायल पड़ी गाय को सहयोगियों की मदद से पानी पिलाया। साथ ही डॉक्टरों की टीम को तत्काल मौके पर बुलाया गया। चिकित्सकों ने गाय का उपचार किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

इसके बाद गाय को सुरक्षित स्थान पर भेजने का निर्देश दिया। मंत्री की तत्परता और मानवता की वजह से बेजुबान गाय की जान बच गई। सड़क पर पड़ी गाय का इलाज कराने की जानकारी जिसको भी मिली वह मंत्री सौरभ बहुगुणा की तारीफ करते नजर आया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

लोगों में चर्चा रही कि आजकल लोग अपने आसपास ध्यान नहीं देते हैं। जबकि मंत्री ने सड़क पर घायल पड़ी गाय की सेवा कर मानवता की मिशाल पेश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *