बस एक मिनट में सीखें राजनीति का गणित : स्वयं बनाएं उत्तराखंड का समीकरण

देहरादून। देश में आम चुनाव का बिगुल चुनाव आोग ने पूरे देश के साथ आज बजा ही दिया। इस बार उत्तराखंड में 83 लाख 21 हजार 207 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगेइसके अलावा 93,357 सर्विस मतदाताओं के शत-प्रतिशत मतदान की तैयारी भी पूरी कर ली गई है।


शनिवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि राज्य में लोकसभा चुनाव पहले चरण में होगा। इसके लिए 20 मार्च से नामांकन शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगे। नाम वापसी 30 मार्च तक होगी। राज्य में मतदान 19 अप्रैल को होगा, जिसके लिए 11729 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस बार 43 लाख आठ हजार 904 पुरुष, 40 लाख 12 हजार छह महिला, 297 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। इसके अलावा 93357 सर्विस मतदाता हैं, जिनमें 90763 पुरुष और 2594 महिला मतदाता शामिल हैं। एक प्रत्याशी के लिए चुनाव खर्च सीमा 95 लाख रुपये है। प्रेस वार्ता के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, नमामि बंसल, मस्तू दास भी मौजूद रहे। प्रदेश की पांचों सीटों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान, चार जून तक करना होगा इंतजार

अधिसूचना जारी होने की तिथि – 20 मार्च, 2024 (बुधवार)
नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि- 27 मार्च, 2024
नामांकन पत्रों की जांच की तिथि – 28 मार्च, 2024 (गुरुवार)
नाम वापसी की अंतिम तिथ- 30 मार्च, 2024 (शनिवार)
मतदान की तिथि – 19 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार), मतगणना की तिथि- 04 जून, 2024 (मंगलवार)

उत्तराखंड में मतदाता
कुल मतदाता- 83, 21,207 लाख, पुरुष मतदाता- 43.08 लाख, महिला मतदाता- 40.12 लाख, थर्ड जेंडर – 297, 85 साल से ऊपर मतदाता – 65177, युवा मतदाता- 145202, दिव्यांग मतदाता- 79965, 11729 पोलिंग स्टेशन
93357 कुल सर्विस मतदाता, 1.45 लाख युवा पहली बार देंगे वोट, प्रदेश में इस साल एक लाख 45 हजार 220 युवा मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार ईवीएम का बटन दबाएंगे। इनमें 79796 पुरुष, 65415 महिला और नौ ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।
65 हजार 85 वर्ष से अधिक, 79 हजार दिव्यांग मतदाता प्रदेश में इस बार 65177 ऐसे मतदाता हैं, जिनकी आयु 85 वर्ष से अधिक है। इसके अलावा 79,965 मतदाता ऐसे हैं, जो दिव्यांग हैं। इन सभी मतदाताओं को चुनाव आयोग घर से मतदान का विकल्प दे रहा है। इसके लिए उन्हें बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 12-डी उपलब्ध कराया जाएगा। जो फार्म को भरेगा, उसी आधार पर चुनाव आयोग घर से मतदान की सुविधा देगा। इन मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर कतार में नहीं लगना पड़ेगा।


30 ऐसे मतदेय स्थल, जहां तीन दिन पहले रवाना होंगी पार्टियां
प्रदेश में 30 पोलिंग स्टेशन ऐसे हैं, जहां पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टियों को कम से कम तीन दिन पहले रवाना किया जाएगा। 1155 पोलिंग स्टेशन ऐसे हैं, जहां दो दिन पहले पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। बाकी 10544 ऐसे हैं, जहां एक दिन पहले पोलिंग पार्टियां भेजी जाएंगी। प्रदेश में अभी करीब 1410 अति संवेदनशील बूथ हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

सख्त पहरेदारी, ड्रोन से भी करेंगे निगरानी
एडीजी एलओ एपी अंशुमन ने प्रेसवार्ता में बताया कि 10 हजार पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। 20 कंपनी सीएपीएफ मिल चुकी हैं। 40 ये 42 हजार पुलिसकर्मी मतदान में ड्यूटी करेंगे। 115 कंपनी सीएपीएफ और राज्य की 22 आर्म्ड कंपनी होंगी। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जिलों के पुलिस कप्तानों से समन्वय के लिए 20 बैठकें हो चुकी हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा। 30 ऐसी सीमावर्ती लोकेशन हैं, जहां पुलिस ड्रोन से भी निगरानी करेगी। 93 बैरियर पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं।

1704 पोलिंग स्टेशन पर ज्यादा खर्च का अंदेशा
प्रदेश के 1704 पोलिंग स्टेशन ऐसे हैं, जिन पर ज्यादा खर्च का अंदेशा है। पुलिस अधिकारी अंशुमन ने बताया कि इसके लिए निगरानी की योजना तैयार कर ली गई है। वहीं, प्रदेश में 15 ऐसी विधानसभा चिन्हित की गई हैं, जहां खर्च का अंदेशा ज्यादा है।

कल से जमा होंगे हथियार
चुनाव के लिए लाइसेंसी हथियार रविवार से जमा होंगे। प्रदेश में करीब 47,200 लाइसेंस जारी हुए हैं, जिनके जिलावार हथियार जमा कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

मंगलौर विस उपचुनाव अटका
मंगलौर विधानसभा का उपचुनाव फिलहाल लटक गया है। चुनाव आयोग ने यहां के मतदान की तिथियां जारी नहीं की हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम का कहना है कि हाईकोर्ट में पूर्व से दायर याचिका के चलते अभी तिथियां जारी नहीं हुईं।

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर मतदाता
लोकसभा सीट 2019 में मतदाता 2024 में मतदाता
टिहरी 14,65,475 15,74,144, गढ़वाल 13,37,306 13,66,983, अल्मोड़ा 13,21,658 13,37,648, नैनीताल 17,88,737 20,10,800, हरिद्वार 18,03,950 20,31,632

5865 स्टेशनों पर लाइव वेब कास्टिंग
प्रदेश के 11729 में से 5865 पोलिंग स्टेशनों पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य और जिलों में नियंत्रण कक्ष बनेंगे। चुनाव आयोग दिल्ली में बैठकर भी इन बूथों पर चल रही चुनाव की पूरी प्रक्रिया को ऑडियो सहित देख व सुन सकेगा।

चुनाव के लिए कंट्रोल रूम बना, नंबर जारी
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह ने बताया कि लोक सभा चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का राज्य स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम सचिवालय स्थित अब्दुल कलाम भवन के भूतल स्थित कक्ष-101 के सामने स्थापित किया गया है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 180013001950 जारी किया गया है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 0135-2664302, 0135-2664303, 0135-2664304, 0135-2664305, 0135-2664306 पर भी कॉल कर सकते हैं।

पांच संसदीय सीटों पर इस दिन वोटिंग, और मतगणना
लोकसभा चुनाव में तारीखों का ऐलान हो गया है। उत्तराखंड में एक चरण में लोकसभा चुनाव आयोजित किया जाएग। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी जबकि, वोटों की मतगणना 4 जून को होगी। गढ़वाल, टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा और नैनीताल संसीदय सीट पर एक ही चरण में मतदान होगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों के घोषणा करने में कांग्रेस से बढ़त बनाई है। बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने चुनावी प्रचार-प्रसार अभियान भी शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

संसदीय सीट बीजेपी कांग्रेस
टिहरी माला राज्यलक्ष्मी शाह जोत सिंह गुनसोला
गढ़वाल अनिल बलूनी गणेश गोदियाल
नैनीताल अजय भट्ट घोषित नहीं
अल्मोड़ा अजय टम्टा प्रदीप टम्टा
हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत घोषित नहीं

बीजेपी ने दो पूर्व सीएम-मौजूदा सांसदों का काटा टिकट
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पांचों संसदीय सीटों पर प्रत्याशी उतार दिया है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में मौजूदा सांसद गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत और हरिद्वार से डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट काट दिया था। ये दोनों बीजेपी के नेता उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

मंत्री सरकारी वाहन से ऑफिस जा सकेंगे
आचार संहिता लागू होने के बाद सभी मंत्री और दर्जाधारी सिर्फ ऑफिस आने -जाने के लिए ही सरकारी वाहनों का प्रयोग कर पाएंगे। सभी दर्जाधारियों को मिली गनर सुरक्षा भी तत्काल वापस हो जाएगी। शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लागू किए जाने की संभावना है। इसके साथ ही उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने भी आचार संहिता प्रभावी करने के लिए तैयारी पूरी कर दी है। इसके लिए सचिवालय में सेंट्रल कंट्रोल रूम चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक 24 घंटे के लिए एक्टिव कर दिया गया है। इस बीच भारत निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता लागू किए जाने के तत्काल बाद उठाए जाने वाले कदमों का विवरण भी उपलब्ध करा दिया है। आचार संहिता लागू होने के बाद मंत्रियों से लेकर दर्जाधारी तक सिर्फ कार्यालय प्रयोग के लिए ही सरकारी वाहन का इस्तेमाल कर पाएंगे। इस दौरान शिलान्यास, लोकार्पण या नई योजनाओं की घोषणा नहीं होगी। साथ ही अधिकारियों के तबादले भी सिर्फ निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद ही हो पाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *