हल्द्वानी…सीआरपीएफ जवान ने खुद को अविवाहित बता कर विधवा से रचाई शादी, सच्चाई सामने आई तो…
हल्द्वानी। गौलापार के पूर्वी खेड़ा गांव में किराये पर रहने वाली एक विधवा महिला ने सीआरपीएफ के जवान पर झूठ बोल कर शादी करने और उसके बाद मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसकी शिकायत पर काठगोदाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गौलापार स्थित पूर्वी खेड़ा गांव में किराये पर रहने वाली एक विधवा महिला ने काठगोदाम पुलिस थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि वर्ष 2022 में सीआरपीएफ जवान सुरेंद्र सिंह राणा ने खुद को अविवाहित बताते हुए उसके साथ विवाह कर लिया।
वह उससे 2021 में मिली थी। जब महिला को पता चला कि राणा पहले से ही शादी शुदा है तो उसने उससे इस बाबत पूछा। इस पर राण्धा ने उसके साथ गाली गलौच व मारपीट शुरू कर दी।
वह उसे आए दिन मारता पीटता है। चव पूर्व पति से उसके बच्चों को मारने की धमकी भी देता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।