हे भगवान : कर्फ्यू सुबह शुरू हो गया, डीएम की ओर से शाम को हुआ विधिवत ऐलान

हल्द्वानी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद (ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्रों) में कोविड कर्फ्यू 20 जुलाई से 27 जुलाई 2021 प्रातः 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी का यह आदेश आज शाम लगभग साढ़े आठ बजे मीडिया के लिए जारी किया जा सका। जबकि मुख्य सचिव के आदेशानुसार कर्फ्यू आज सुबह छह बजे से शुरू हो चुका था। संभव है यह आदेश आज सुबह जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए हों लेकिन डिजिटल मीडिया के लिए बनाए गए व्हाट्सअप ग्रुप में आज शाम साढ़े आठ बजे ही जारी किए गए आदेश।इस प्रकार के आदेश जिलाधिकारी के आदेश के बाद ही लागू होते हैं। इसलिए प्रशासन की यह लेट लतीफी मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।


जिलाधिकारी गर्ब्याल  ने बताया कि समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान (बाजार) सप्ताह में छः दिन प्रातः 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुले रहेगे एवं बाजारों की साप्ताहिक बन्दी जो पहले से निर्धारित तिथि के अनुसार ही होगी। सिनेमा हाॅल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, आडोटोरियम, जिंम तथा शाॅपिंग माॅल कोविड प्रोटोकाॅल का अनुपालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेगे। कोचिंग संस्थान,खेल संस्थान स्टेडियम एंव खेल मैदान जो 18 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों, खिलाडियों को कोचिंग प्रदान करते है वे कोविड नियमों को अनुपालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।

रामनगर ब्रेकिंग : दोस्तों संग तालाब में नहाने गया बालक तालाब में डूबा, सर्च अभियान जारी

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल न्यूज : भवाली-अल्मोड़ा हाईवे में नौवें दिन भी नहीं चले भारी वाहन

जिलाधिकारी ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज 15 दिन पूर्व लगाने का प्रमाण पत्र दिखाने पर जनपद मे प्रवेश की छूट होगी। जिनके पास कोविड वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र नही होगा उन्हे 72 घंटे पूर्व आरटी.पीसीआर, ट्रूनेट,आरएटी नेगेटिव टेस्ट के साथ ही राज्य मे प्रवेश की अनुमति प्रदान की जायेगी। बाहरी राज्यों से उत्ततराखण्ड मे आने वाले सभी व्यक्तियो को अनिवार्य रूप से स्मार्ट सिटी वैब पोर्टल में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। होटल, रेस्टरां, भोजनालयों और ढाबें केवल 50 प्रतिशित डाईनिंग क्षमता के साथ संचालन की अनुमति होगी। खाद्य पदार्थो की टेक-वे, होम डिलीवरी के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। नगरीय क्षेत्रों में होटल, रेस्तरां,भोजनालय, ढाबें रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक बन्द रहेंगे। होटलों में स्थित मीटिंग हाॅल का उपयोग कोविड गाइडलाईन का अनुपालन करने के साथ 50 प्रतिशत क्षमता में किये जाने की अनुमति होगी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : घर से नाराज होकर निकले बालक बरेली से बरामद

हल्द्वानी ब्रेकिंग : खेलने के बहाने अपने घर लेजाकर युवक ने सात वर्षीय बच्चे को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

गर्ब्याल   ने बताया कि समस्त शैक्षणिक व प्रशिक्षण संस्थान अग्रिम आदेशों बन्द रहेेंगे। कोविड कफ्र्यू दौरान आनलाइन/डिस्टेंस लनिंग की अनुमति जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जायेगा। एमबीबीएस नर्सिंग की 3 तक की कक्षाएं संचालित होगी। राज्य, राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय निकायों द्वारा परीक्षाओं के संचालन की अनुमति सम्बन्धित विभागों द्वारा केस टू केस के आधार ली जायेगी। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत कोविड महामारी की रोकथाम हेतु हेल्थ प्रोफेशनल्स की वर्कफोर्स तैयार करने के लिए दिये जाने वाले प्रशिक्षण जैसे इमरजेन्सी मेडिकल तकनीशियन बेसिक, जनरल डयूटी असिस्टेंट, जीडीए एडवंास (क्रिटिकल),होम अटेन्डेन्ट हेल्थ,मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलाॅजी असिस्टेंट व फ्लेबोटोमिस्ट जो राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के अन्तर्गत जनपद में स्थित प्रशिक्षण संस्थाएं कोविड प्रोटोकाॅल का अनुपालन करते हुए प्रशिक्षण हेतु खुले रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : ततैयों के हमले में महिला की मौत

नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटक दंपति की कार पर गिरा बोल्डर, पति की मौत, पत्नी गंभीर


जिलाधिकारी कहा कि एसओपी के बाकी प्रावधान पूर्व की भांति लागू रहेंगे। डीएम ने शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *