उत्तराखंड…डीजीपी को भी नहीं बख्‍शा साईबर ठगों ने, केस दर्ज

देहरादून। साइबर ठग पुलिस के मुखिया यानी डीजीपी की फर्जी आईडी बनाकर ठगी के नए तरीके अपना रहे हैं। सोशल साइट फेसबुक के बाद अब ठगों ने व्हाट्सएप पर डीजीपी की फोटो लगाकर कई फर्जी प्रोफाइल बनाई है, जिससे लोगों से चैटिंग की जा रही है। जानकारी के बाद गुरुवार रात डीजीपी ने सोशल मीडिया पर लोगों को सतर्क करते हुए साइबर थाने को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार


इस बारे में डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि उनको किसी परिचित के जरिए पता चला कि उनके किसी नए व्हाट्सऐप नंबर से चैटिंग की जा रही है। इस पर डीजीपी हैरान रह गए।

हल्द्वानी…अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध कर रहे युवाओं को पुलिस ने दौड़ा— दौड़ा कर पीटा

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

जांच मे पता चला कि कुछ और भी नंबरों से उनकी फोटो लगाकर ऐसा किया जा रहा हैं। उन्होंने पुलिस को एफआईआर के आदेश दिए।
डीजीपी अशोक कुमार ने समाचार एजेंसी आरएनएस को बताया कि मेरी फोटो लगाकर कुछ साइबर ठग फर्जी नंबरों से व्हाट्सऐप चला रहे हैं, जिनसे लोगों से चैटिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

हल्द्वानी…15 मिनट की बौछारें और फिर वही हाल

कुछ दिन चैटिंग के बाद ये पैसे की भी मांग करेंगे। मुझे इसकी जानकारी मिली तो एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए। लोगों से भी अपील है कि मेरी फोटो लगे किसी नए नंबर से मैसेज आये तो पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *