ब्रेकिंग कुमाऊं : पिता और भाई के साथ नदी पार कर रहा था दलजीत, मगरमच्छ ने जबड़े में जकड़ा और ले गया

नानकमत्ता। तराई पूर्वी वन प्रभाग के जौलसाल रेंज अंतर्गत मगरमच्छ ने देवहा नदी में युवक पर हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की खोज के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि युवक अपने पिता और भाई के साथ नदी पार कर खेत से चारा लेने जा रहा था। फिलहाल रात होने के कारण एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया है।


घटना के मुताबिक, गुरुवार को बनबसा थाना क्षेत्र के बरकी डांडी कैथुलिया गांव निवासी 16 वर्षीय दलजीत सिंह अपने बड़े भाई गुरदेव सिंह और पिता बलकार सिंह के साथ मवेशियों के लिए चारा लेने गया था। देवहा नदी पार करने के दौरान दलजीत सिंह को मगरमच्छ ने अपने जबड़े में ले लिया और नदी के गहरे पानी में खींच लिया। इस दौरान पिता और भाई ने दलजीत को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे दलजीत को मगरमच्छ के चंगुल से बचा नहीं पाए।

बारिश का कहर : हिमाचल में बारिश 50 लापता, 4 शव बरामद, मंडी के पद्धर के स्कूल बंद, बागीपुल बस स्टैंड लापता, सीएम समेज पहुंचे

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई


घटना की सूचना घर में मिलते ही चीख पुकार मच गई और परिवार सहित गांव वाले घटनास्थल पहुंच गए। सूचना मिलते ही वन विभाग दक्षिणी जौलासाल, पुलिस और एसडीआरफ की टीम देवहा नदी कैथुलिया के समीप घटनास्थल पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई

शायद इसी दिन के लिए कहा था इंदौरी साहब ने…आसमां लाए हो


वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मगरमच्छ ने युवक को अपने जबड़े में दबोच रखा है। वह पानी के ऊपर आता है और थोड़ी देर बाद फिर पानी के अंदर बैठ जाता है। उप प्रभागीय वनाधिकारी संतोष पंत ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर है। उन्होंने बताया कि नदी नानक सागर डैम से लगी हुई है। संभवत डैम से मगरमच्छ नदी के अंदर आया होगा। युवक को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *