ब्रेकिंग हल्द्वानी : रूद्रपुर, प्रीतनगर के दोहरे हत्याकांड की आंच पहुंच दमुवाढूंगा पुलिस चौकी, इसी चौकी के प्रभारी हैं दरोगा राजेश मिश्रा, कार्रावाई तय

हल्द्वानी। रूद्रपुर के ग्राम प्रीतनगर में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस अब अपने ही दरोगा के खिलाफ कार्रावाई की तैयारी कर रही है। यह दरोगा काठगोदाम थाने के अंतरगत आने वाली दमुवाढूंगा पुलिस चौकी में प्रभारी पद पर तैनात हैं। उधमसिंह नगर के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने आज ही खुलासा किया है कि जिस बंदूक से हत्याएं हुईं वे काठगोदाम थाने में तैनात दरोगा राजेश मिश्रा की है।

रूद्रपुर ब्रेकिंग : पकड़े गए प्रीतनगर में दो भाईयों के हत्यारे, काठगोदाम में तैनात दरोगा की लाइसेंसी राइफल से चलाई गई थी गोलियां

हालांकि यह बंदूक लाइसेंसी है लेकिन यदि दरोगा दमुवाढूंगा में अपनी तैनाती स्थल पर था तो उसकी बंदूक घर पर कैसे पहुंची। मतलब साफ है कि लाइसेंसी बंदूक घर पर छोड़ कर दरोगा जी यहां अपनी सर्विस रिवाल्वर के साथ ड्यूटी बजा रहे थे। लाइसेंसी बंदूक को धारक के अलावा किसी अन्य के सुपुर्द किया जाना भी एक अपराध है और अब दुमुवाढूंगा चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा इस अपराध के तहत कानून के जाल में जा फंसे हैं।

आपके काम की खबर : गुरूवार को नैनीताल जिले में 45+ से ज्यादा 18+ आयु वर्ग के लोगों को लगेगी वैक्सीन, इन केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

उनके भाई राकेश उर्फ पप्पू मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप उनके दोनों बेटों शिवम मिश्रा और शुभम मिश्रा पर भी हैं इसलिए उन्हें भी पुलिस ने हिरासत में रखा है और अब पुलिस दरोगा राजेश मिश्रा पर कार्रावाई के लिए तैयारी कर रही है। एसएसपी ने आज दोपहर कहा था कि रायफल दारोगा राजेश मिश्रा की है।

यह भी पढ़ें 👉  11 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

हल्द्वानी विधानसभा सीट : कांग्रेस के सामने इंदिरा की विरासत बचाने की चुनौती, भाजपा में प्रत्याशी का टोटा और आप की चुप्पी

उनके खिलाफ भी शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि इनके परिवार में छह लाइसेंसी असलहे हैं, जिनके निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। इसमें दरोगा की राइफल का लाइसेंस भी निरस्त होगा। साथ ही अनुशासनात्क कार्रावाई तय होगी सो अलग।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : कल से हरिद्वार-ऋषिकेश में काउंटर पर शुरू होंगे ऑफलाइन पंजीकरण

रामनगर ब्रेकिेंग : फर्राटा पंखे में फैले करंट की चपेट में आई किशारी, दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *