सोलन न्यूज : कोटलानाला स्थित यूरो किड्स प्ले स्कूल में डांडिया की धूम
सोलन। कोटलानाला स्थित यूरो किड्स प्ले स्कूल में आज नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। रंग बिरंगी पोशाकों में सजे बच्चों ने डांडिया गीतों पर थिरक कर खूब मजे लूटे। बाद में शिक्षकों ने उन्हें डांडिया नृत्य व नवरात्र त्योहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
स्कूल के डायरेक्टर शोभित बहल ने बताया कि सभी धर्मों के त्योहार के अवसर पर वे अपने स्कूल में इस तरह के इवेंट्स का आयोजन करते हैं ताकि बच्चों को सभी धर्मों व उनके त्योहारों के बारे में जानकारी मिले और वे सभी धर्मों का सम्मान करना सीखें।
यूरो किड्स प्लेस्कूल (कोटलानाला) में नवरात्रों के चलते डांडिया डांस का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत स्कूल के सभी बच्चे विभिन्न परिधानों में सजकर आये जो कि बहुत ही सुन्दर और आकर्षक लग रहे हैं।
स्कूल की प्रिंसिपल सीमा बहल नवरात्र की महिना बताई और माता के नौ रुपों की जानकारी दी, इस दौरान माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना भी की गई। बच्चों ने नवरात्र के मौके पर किये जाने वाले लोक नृत्य “डांडिया” डांस की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
इसमें अविराज, पारी, अव्या, वरनिका, सिद्धार्थ, मेतांश, प्रयाग, भशिका, वान्या, दिशा, साक्षी, युवान’, भाविन, विरोबी, सारिका, मिक्षिता, अर्थ, मैतांश, दिव्यांशी, वानी आदि बच्चों ने खूब मजे लिए। पूरा कार्यक्रम स्कूल के डायरेक्टर शोभित बहल की देखरेख में सम्पन्न हुआ।