उत्तराखंड… फेरी वाले से दिनदहाड़े लूट का तीन घंटे में खुलासा

रुड़की। दो युवक फेरी लगाकर सामान बेचने वाले कारोबारी से दिनदहाड़े उसका फोन व 21 सौ रुपये लूटकर फरार हो गए। सूचना पर खानपुर पुलिस ने दबिश देकर दोनों को पकड़कर फोन व नगदी बरामद कर ली। आरोपियों में से एक नाबालिग बताया रहा है। पुलिस उसकी उम्र के बारे में जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के सीकरी गांव निवासी कासिम पुत्र जलालुद्दीन बाइक पर आसपास के देहात में फेरी लगाकर सामान बेचता है। बुधवार को वह फेरी लगाने खानपुर के गांवों में आया था।

एक दो गांवों में फेरी लगाने के बाद वह अगले गांव में जा रहा था। धर्मुपुर – सहीपुर के रास्ते पर दो युवकों ने उसे रोका और फिर उसके साथ मारपीट कर उसकी जेब से 21 सौ रुपये की नगदी और सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

कासिम ने पीछे से आ रहे राहगीर के फोन से खानपुर थाने को इसकी सूचना दी। इस पर गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान, एसआई रविंद्र जोशी और सिपाही अजीत तोमर व अरविंद रावत के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और कारोबारी से पूरी घटना की विस्तार से जानकारी लेने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

घटना के तीन घंटे के भीतर ही पुलिस की टीम ने कोराबारी से लूट करने वाले खानपुर गांव के मोहित पुत्र विनोद कुमार व उसके दूसरे साथी को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से कारोबारी का मोबाइल फोन और 1850 रुपये की नगदी भी बरामद हो गई।

एसओ अरविंद रतूड़ी ने बताया कि मोहित का साथी अभी नाबालिग बताया गया हे। उसे कोर्ट में पेश करने से पहले उसकी उम्र के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *