बिलासपुर न्यूज: दिव्यांग एवं सीनियर सिटीजन फ्रेंडली बना डीसी ऑफिस, बाईस लाख की लागत से बने रैंप का हुआ उदघाटन
सुमन डोगरा, बिलासपुर। जिला बिलासपुर का उपायुक्त कार्यालय अब दिव्यांग एवं सीनियर सिटीजन फ्रेंडली बन गया है। उपायुक्त के दफ्तर को सीधे सड़क से जोड़ने के लिए 22 लाख की लागत से बने रैंप का सोमवार को टीसीपी, हाउसिंग एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री मंत्री राजेश धर्माणी और उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक के उपस्थिति में एक दिव्यांग महिला के हाथों रिबन कटवाकर उद्घाटन करवाया गया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उपायुक्त कार्यालय में रोजाना हजारों लोग किसी न किसी काम से पहुंचते हैं लेकिन दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भवन के सीढ़ियों के माध्यम से चलकर दफ्तर तक पहुंचाना मुश्किल कार्य बन जाता था। उपायुक्त कार्यालय में बना लिफ्ट भी अक्सर खराब हो जाता था और इसके रखरखाव में भी लाखों रुपए व्यय हो रहे थे।
इसके मद्देनजर उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने 22 लाख की लागत में रैंप निर्माण करवाया जिससे अब उपायुक्त कार्यालय हमेशा के लिए सीनियर सिटीजन और दिव्यांग फ्रेंडली हो गया। राजेश धर्माणी ने कहा कि कई बार करोड़ों रुपए व्यय करने के बावजूद भी कई भवन पुल और अन्य जन सुविधा के लिए बनाई गए इंफ्रास्ट्रक्चरो का सदुपयोग नहीं हो पाया। लेकिन उपायुक्त कार्यालय में कम राशि से बने इस रैंप से वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन सहित आम जनता सीधा सड़क से उपायुक्त कार्यालय पहुंच सकेंगे। इस कार्य के लिए कैबिनेट मंत्री राजेश धर्मानी ने उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक की जमकर तारीफ की।
इस अवसर पर उपायुक्त बिलासपुर ने कहा कि जिला बिलासपुर में विशेष अभियान चलाकर जिला के सभी दफ्तरों और स्कूल कॉलेजों को दिव्यांग फ्रेंडली बनाया जाएगा। ताकि समाज के सभी वर्गों को लाभ मिल सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सभा के अध्यक्ष आरएल शर्मा और हिमाचल प्रदेश दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष विनोद ने उपायुक्त बिलासपुर को इस रैम्प के निर्माण करने के लिए अपने-अपने सदस्यों की ओर से आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा, डॉक्टर वीरू राम किशोर, शिमला के निदेशक मंडल सदस्य जितेंद्र चंदेल युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष ठाकुर सहित उपायुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।