हल्द्वानी…गड्ढे में आधा दबा मिला नवजात बालक का शव, शिनाख्त नहीं, पुलिस माता पिता की तलाश में जुटी

हल्द्वानी। इंद्रानगर चेकपोस्ट के पास गौला जंगल बायपास से लगभग पवास मीटर की दूरी पर एक गड्ढे में बालू में आधा दबा हुआ नवजात बच्चे का शव बरामद हुआ है। शव लगभग दो दिन पुराना लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है। नवजात के माता पिताकी तलाश शुरू कर दी गई है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक स्थानीय व्यक्ति शाहरूा खान की सूचना पर बनभूलपुरा पुलिस के उप निरीक्षक संजीत कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।


गौला बाईपास रोड पर स्थित इन्द्रानगर चैक पोस्ट से करीब 50 मीटर पहले गौला जंगल गौला बाईपास रोड से करीब 50 मीटर की दूरी पर पूरब दिशा में एक बडे गड्ढे में एक नवजात शिशु का शव दिखाई दिया। जिसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। बच्चे का आधा शरीर बालू के अन्दर व आधा शरीर बालू के ऊपर दिखाई दे रहा था। जिस पर मक्खियाँ भिन-भिना रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

शिशु करीब 9 माह का बालक प्रतीत हो रहा था। बच्चे की नाल पर नीले रंग का क्लिप (क्लोजर) लगा था। शव से तीव्र गंध अ रही थी। शिशु का शव करीब 2-3 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। शिशु के शरीर के पास एक जले हुआ कपडे की राख व कपडे का कुछ अधजला भाग भी पड़ा था। एक साड़ी से शव को ढंकने का प्रयास किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस का अनुमान है कि जन्म के बाद बच्चे की मृत्यु हो जाने के बाद उसे यहां रखा गया लेकिन अमर्यादित तरीके से इंसानी शव कोइस तरह फेंकना भी अपराध है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *