नैनीताल…मनोरा रेंज में मिला गुलदार के शावक का शव

नैनीताल। मनोरा वन रेंज के गांजा गांव के पास गुलदार के नर शावक का शव मिला। शव मिलने की
सूचना पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया। मृतक शावक की उम्र डेढ़ वर्ष होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक


बता दें बुधवार को गाजा गांव के वन क्षेत्र में गुलदार शावक के शव की सूचना के बाद वन विभाग कर्मियों ने गुलदार शावक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया। इससे पहले मृत गुलदार शावक को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग स्थल पर पहुंचे।

फिलहाल गुलदार के शावक की मौत के बारे में वन विभाग के अधिकारी कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि आपसी संघर्ष की वजह से भी गुलदार की मौत हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

मामले में मनोरा वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मुकुल कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया शावक के आपसी संघर्ष, गिरने या बीमारी से मौत की संभावना है,लेकिन वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *