नैटवाड़-मोरी परियोजना @ देहरादून : मल्टी-डिस्पिलीनरी कमेटी की बैठक में पर्यावरण प्रबंधन के प्रयासों की सराहना

देहरादून। उत्तरकाशी जिले में एसजेवीएन लिमिटेड की निर्माणाधीन 60 मेगावाट क्षमता की नैटवाड़ मोरी जल विद्युत परियोजना के भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा गठित मल्टी-डिस्पिलीनरी कमेटी (एमडीसी) की एक बैठक आज यहां सम्पन्न हुई।


बैठक परियोजना निर्माण के दौरान पर्यावरण प्रबन्धन प्लान के तहत सुरक्षा उपायों के कार्यान्वयन को लेकर थी। बैठक की अध्यक्षता राज्य के मुख्य वन संरक्षक राजीव भरतरी ने की। इस अवसर पर उन्होंने एसजेवीएन प्रबन्धन द्वारा नैटवाड़ मोरी परियोजना में किए जा रहे पर्यावरण सबंन्धी उपायों की प्रशंसा की जिनमें जलग्रहण क्षेत्र उपचार योजना, प्रतिपूरक वनरोपण, ग्रीनबेल्ट, जलाशय क्षेत्र उपचार योजना, मत्सय प्रबन्धन योजना, जल एवं वायु क्वालिटी प्रबन्धन प्लान, मक निस्तारण योजना, ठोस अवशिष्ट प्रबन्धन प्लान की सराहना की गई, साथ ही मत्स्य प्रबन्धन प्लान और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई।

कोराना अपडेट @ देहरादून : 21 नए मरीज आए सामने, एक ने तोड़ा दम, 32 की घर वापसी, कुमाऊं के इस जिले में सबसे ज्यादा केस

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा


इस अवसर पर नैटवाड़ मोरी जल विद्युत परियोजना के मुख्य महाप्रबन्धक एवं परियोजना प्रमुख संजय कुमार सिंह ने परियोजना स्तर पर किए जा रहे पर्यावरण सबंन्धी विभिन्न कार्यो की विस्तृत रूप से जानकारी दी। बैठक के दौरान समिति ने नैटवाड़ —मोरी परियोजना प्रबन्धन को और अधिक पर्यावरण प्रबन्धन अनुकूल कार्यक्रमों को चलाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया क्योंकि परियोजना का निर्माण शीघ्र ही पूरा होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

एक दूजे के लिए @ हरिद्वार : नाबालिग प्रेमिका— बालिग प्रेमी और घर वाले नाराज, दोनों कूद गए गंगनहर में, तलाश जारी


इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य वन संरक्षक (प्रोजक्ट एंड कम्यूनिटी) समीर सिन्हा, नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य वन संरक्षक कपिल जोशी, डीएफओ टोन्स सुबोध काला, उप निदेशक गोविन्द पशु विहार डी- पी बलूनी, पर्यावरण एवं वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के विशेषज्ञ कृष्णनेन्दु मोडंल, आईसीएफआरआई के परमानन्द कुमार, सदस्य सचिव एवं एसजेवीएन के वरिष्ठ प्रबन्धक (पर्यावरण) शिराज स्वॉन उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

कोरोना से जंग @ ऋषिकेश : एम्स में गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीन लगनी शुरू, छुट्टियों के दिन भी जारी रहेगा टीकाकरण


उल्लेखनीय है कि एसजेवीएन 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 12000 मेगावाट तथा वर्ष 2040 तक 25000 मेगावाट की स्थापित क्षमता हासिल करने की दिशा में तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *