सम्मान…#देहरादून : शहीदों के आंगन की मिट्टी चमोली और पिथौरागढ़ लाएंगे सैन्य धाम, यात्रा 21 से शुरू
देहरादून। उत्तराखंड में जल्द ही शहीदों के सम्मान में यात्रा निकाली जाएगी। 21 अक्तूबर को चमोली जिले के सवाड़ गांव और 24 अक्तूबर को पिथौरागढ़ जिला ब्लॅाक मूनाकोट से यात्रा शुरू होगी।
चमोली में मुख्यमंत्री और पिथौरागढ़ में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यात्रा का शुभारंभ करेंगे। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री से मुलाकात कर यात्रा का शुभारंभ करने के लिए निमंत्रण दिया है। उत्तराखंड के शहीदों के आंगन की पवित्र मिट्टी को सैन्यधाम देहरादून लायी जाएगी। भारत की सेना के दो शहीद बाबा जसवंत सिंह और बाबा हरभजन सिंह जिनकी पूजा होती है, उन दोनों के मंदिर भी सैन्यधाम में बनेंगे। यहां संग्रहालय भी बनाया जाएगा।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI