पर्यटक कृपया ध्यान दें…#देहरादून : उत्तराखंड आ रहे हैं तो कर दें यात्रा स्थगित, ये है कारण
देहरादून । अगर आप चार धाम यात्रा के लिए भगवान के दर्शनों के लिए आ रहे हैं। जरा अपना यात्रा पर आने का प्रोग्राम बदल दें। मौसम विभाग ने कल सोमवार को उत्तराखंड में भयंकर बारिश की संभवना जताई है।
जो लोग दर्शन करने को यहां ठहरे हैं वो भी जल्द अपने प्रदेश को लौट जाएं।
कल बारिश की संभावना को देखते हुए पुलिस विभाग ने भी बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को यात्रा को टालने के लिए आग्रह किया है। उत्तराखंड पुलिस ने डबल रेड अलर्ट जारी किया है।
चमोली पुलिस और पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर बैनर डालकर इस बात की जानकारी दी है। उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है और यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि इस वक्त उत्तराखंड यात्रा पर न आएं।
उत्तराखंड पहाड़ी राज्य होने के कारण यहां भूस्खलन और सड़क के धसने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं। कोई जनहानि हो, इसलिए पुलिस और सरकार आमजन और यात्रियों को आघाह कर रही है। चमोली पुलिस माइक से जगह—जगह
अनाउंसमेंट कर रही है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI