कुछ राहत, कुछ चिंता @ देहरादून : 9 जिलों में एक भी नया रोगी नहीं मिला फिर भी चार जिलों में 36 नए रोगी आए सामने, सिर्फ नौ की हुई घर वापसी, एक भी मौत नहीं

देहरादून। कोरोना आज कुछ राहत और कुछ चिंताएं देकर गया। राहत की बात यह कि प्रदेश के नौ जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला। लेकिनचिंता यह कि बाकी के चार जिलों में ही कोरोना के 36 मरीज मिल गए। राहत यह कि आज कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। और चिंता यह कि आज सिर्फ नौ मरीज की कोरोना से जिंदगी की जंग जीते। अब प्रदेश में में 410 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।


पिछले 24 घंटों में बागेश्वर में कोरोना का एक, देहरादून में 14, चमोली में 15 और पौड़ी में कोरोना के 6 नए मरीज समाने आए। इसके अलावा किसी भी जिले में कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला । अब इस आंकड़े के प्रदेश के लिए राहत वाला मानों या फिर चिंता का सबब यह सोचना आपके हाथ है।

यह भी पढ़ें 👉  जय हो …राज्यपाल ने किए बाबा केदारनाथ और भगवान बद्री विशाल के दर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *