मुलाकात…#देहरादून : लोक कलाकारों के दल ने सीएम से की भेंट, संस्कृति उत्थान पर चर्चा
देहरादून। मुख्यमंत्री आवास में मंगलवार को उत्तराखंड के कलाकारों के दल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
इस दौरान प्रदेश में लोक कला और लोक सांस्कृति को संजाने पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी परंपरा को आगे बढ़ाने में लोक कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। किसी भी क्षेत्र की पहचान उसकी परंपरा और बोली से होती है।
इसमें लोक कलाकारों का अहम योगदान होता है। जन चेतना से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर भी हमारे लोक कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
लोक कलाकारों के दल में कमल भंडारी, जितेेंद्र पंवार, पदम गुस्साईं, रवि गुस्साईं आदि मौजूद थे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI